आगरा। माध्यमिक विद्यालयी खेलकूद वर्ष 2022-23 के अंतर्गत अंण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग उत्तर प्रदेशीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता आगरा में 10 से 12 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी।इसकी तैयारियों केे लिए एक आवश्यक बैठक एमडी जैनइंटरकालेज,हरीपर्वत पर सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न समितियों का गठन किया गया । विभिन्न प्रधानाचार्यों को समितियों का प्रभारी बनाया गया।बैठक मे डा. अनिल वशिष्ठ,डाएसकेसिंह,डा.अतुल कुमार जैन,डा. चतुर सिह,लाल,शालिनी बंसल,कुमुद ग्रोवर,ममता दीक्षित, डा जनक सिंह,अजय चौधरी,मण्डलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल,जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल,कोर्डिनेटर ताइक्वान्डो प्रतियोगिता पंकज शर्मा,पंकज कुमार,अनिल कुमार,साहतोश, विपिन शर्मा,रवि प्रकाश,सौरभ सिंह,ज्योति सोनी आदि उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिता में 18 मंडल व स्पोर्टस कालेज सहित 19 जगहों केे 700 से अधिक खिलाड़ी व खेल अधिकारी प्रतिभाग करेंगें। प्रतियोगिता माध्यमिक विद्यालय में पहली बार पीएसएस व ईएसएस व एलईडी स्क्रीन की सहायता से लाइव स्कोर प्रदर्शित कर कराई जाएगी।