आगरा, 26 अक्टूबर। एकलव्य स्टेडियम में हुई जनपदीय माध्यमिक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता मे अंडर 14 में आसाराम रामनिवास इंटर कॉलेज बाह और
अंडर 19 में गोपीचंद शिवहरे इण्टर कॉलेज आगरा विजेता बना। प्रतियोगिता का शुभारंभ इंस्पेक्टर संजीव शर्मा , जिला क्रीड़ा प्रभारी रीनेश मित्तल, शिखा झींगरन तथा राघवेंद्र कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया ।अंडर-19 में 14 टीमों ने प्रतिभाग किया तथा अंडर 14 वर्ग में 7 टीमों ने प्रतिभाग किया । अंडर-19 वर्ष वर्ग में पहले सेमीफाइनल में गोपीचंद शिवहरे इंटर कॉलेज ने जीसी पब्लिक स्कूल को 26- 2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।दूसरे सेमीफाइनल में पंडित दीनदयाल राजकीय इंटर कॉलेज सेमरा ने विवेकानंद इंटर कॉलेज को 19- 15 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया ।फाइनल मुकाबले में गोपीचंद शिवहरे इंटर कॉलेज ने दीनदयाल राजकीय इंटर कॉलेज को 32- 2 से हरा कर जनपदीया विजेता बना।
अंडर- 14 ग्रुप में आसाराम रामनिवास इंटर कॉलेज बाह ने जी एस पब्लिक स्कूल को 22 18 के स्कोर से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया ।पुरस्कार वितरण चौधरी हरपाल सिंह चाहर, राम प्रकाश यादव, रवि प्रकाश, संजय नेहरू ने किया । रेफरी मंडल में केपी सिंह यादव, एन के बिंदु, ललित पाराशर, रजनीश शर्मा ब गोविंद सिंह थे। संचालक शमा खान ने किया । सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिल्की तोमर, श्रद्धा शुक्ला, यशवीर सिंह, राहुल कुमार, आफरीन आदि उपस्थित रहे।