आगरा, 27 मार्च। 27वें हीरो महिला नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप में पश्चिम बंगाल को 4-0 से तमिलनाडु ने हराया और दूसरे मैच में अरूणाचल प्रदेश ने
उत्तर प्रदेश टीम को 3-0 हराकर 3 -3अंक अर्जित किये। दोनों ही मैच एकतरफा रहे। पराजित पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकीं। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश महिला फुटबाल टीम का चयन आगरा के स्टेडियम में किया गया था। यहीं उनका शिविर भी लगा था।
मथुरा-आगरा हाईवे पर स्थित हिन्दुस्तान कालेज आफ साइंस एवं टेक्नोलाजी ग्राउन्ड पर खेली जा रही नेशनल महिला फुटबाल चैंपियनशिप में आज यूपी और अरूणाचल के मध्य खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के अध्यक्ष अरविन्द मेनन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष पुष्कर शर्मा ,महासचिव मोहम्मद शाहिद एवं बिल्लू चौहान अध्यक्ष आगरा रीजन फुटबॉल संघ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल की टीम से परिचय वी के शर्मा कार्यकारी उपाध्यक्ष शारदा ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन व मिराज खान , अजीत सिंह अध्यक्ष कानपुर फुटबॉल संघ ने परिचय प्राप्त किया
इस अवसर पर दोनों मैच हिन्दुस्तान कालेज साइंस एवं टेक्नोलॉजी के खेल निदेशक राजेश कहरवार एवं अमित पुरूषोत्तम दराफ मैच कमिश्नर एवं रूपक कुमार मुखर्जी रेफरी एसेसर की देखरेख में हुआ श्री राघवेन्द्र चौहान आदित्य चौहान मो. मेराज, आरिफ नजमी नासिर कमाल , राना अनवर, देवूजीत, दलवीर सिंह उत्तर प्रदेश टीम कोच इरफान जमा खान अक्षय सिंह आदि मौजूद रहे।