बागपत के आरिफ अली और अंबाला की रिंपी ने जीती आगरा ओपन मैराथन

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली/ NCR पंजाब स्थानीय समाचार

आगरा, 28 दिसम्बर। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के अर्न्तगत आज ओपन पुरुष 10 कि.मी. एवं ओपेन महिला वर्ग में 06 कि.मी. मैराथन का आयोजन एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम पर किया गया।जिसमें पुरुष मैराथन के विजेता बागपत के आरिफ अली रहे। जबकि महिला ओपन मैराथन की विजेता अंबाला की रिंपी रही। पुरुष मैराथन में दिल्ली के अभिषेक को दूसरा, दिल्ली के ही यूनुस शाह को तीसरा और विपिन को चौथा स्थान मिला। मुजफ्फरनगर के फारुख चौधरी पांचवे और हाथरस के अवधेश चौधरी छठवें स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग की मैराथन में दिल्ली की सरोज दूसरे, मथुरा की रंजन तीसरे, झांसी की छाया चौथे, दिल्ली की याशिका पांचवे और आगरा की शिवानी छठवें स्थान पर रही। प्रथम विजेता को 10 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को सात हजार, तृतीय को पांच हजार, चौथे, पांचवे और छठे स्थान आने वाले विजेताओं को दो-दो हजार रुपये इनाम स्वरूप दिये गये।

सुबह 8.30 बजे  सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारम्भ किया गया। मैराथन स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर अवंतीबाई चौराहे से दांयी ओर मुड़कर माल रोड होते हुए बसई सब्जी मण्डी से मुड़कर स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। गैराथन के विजेता खिलाड़ियों को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीड़ाधिकारी आगरा मण्डल एवं डा० हरि सिंह, अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ आगरा के द्वारा पुरस्कार वितरण किये गये। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी सविता श्रीवास्तव,    क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव, हरदीप सिंह, पावरलिफ्टिंग प्रशिक्षक,  सागर उपाध्याय, जूडो प्रशिक्षक,  हेमन्त भारद्वाज, वालीबाल प्रशिक्षक,जावेद, जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक, अनुज बैडमिन्टन प्रशिक्षक,  चन्द्र प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य प्रा०वि०दौलताबाद, श्रीमती सुमन तलवारबाजी प्रशिक्षक,  योगेश कुमार वर्मा फुटबाल प्रशिक्षक, श्री चाहर सीनियर एथलेटिक्स खिलाडी,  पी.डी. ठाकुर सीनियर एथलेटिक्स खिलाड़ी,  पुष्पेन्द्र सिंह सीनियर एथलेटिक्स खिलाड़ी,  रघुनाथ यादव ताइक्वाण्डो प्रशिक्षक,  पुष्पेन्द्र सिंह कुश्ती प्रशिक्षक, सुश्री कल्पना चौधरी, एथलेटिक्स प्रशिक्षिका,  हिमांशु मित्तल शूटिंग प्रशिक्षक,  हार्दिक पालीवाल, श्रीमती सरिता सिंह सीनियर एथलेटिक्स खिलाडी ,मलकीत सिंह सीनियर एथलेटिक्स खिलाडी,  जितेन्द्र सिंह सीनियर एथलेटिक्स खिलाड़ी,  रोहित सीनियर एथलेटिक्स खिलाडी,  मेहताब सीनियर एथलेटिक्स खिलाड़ी,  अजीत सीनियर एथलेटिक्स खिलाड़ी,  रोहित कुमार, सीनियर एथलेटिक्स खिलाडी आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *