आगरा, 23 जनवरी। अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) अजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशान्त तिवारी, क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी संजय शर्मा, महेश शर्मा, प्रतिनिधि विधायक डा० जी०एस०धर्मेश, श्रीवस्त कृष्णा, सहायक उद्योग आयुक्त, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, जिला सूचना अधिकारी, पंकज अग्रवाल, सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग, एस०डी० पालीवाल, सहायक अभियन्ता, आगरा विकास प्राधिकरण, धर्मेन्द्र नारायन, सहायक आयुक्त आबकारी एवं सुश्री ज्ञानदेवी, जिला दिव्यांजन अधिकारी उपस्थित रहें।
सर्वप्रथम क्षेत्रीय कीडाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद दिया गया। तदोपरान्त वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया। बैठक में रखे गये एजेण्डे के अनुसार निम्न कार्यों को कराये जाने की सहमति सर्वसम्मति से सभी सदस्यों द्वारा प्रदान की गई।
1- शासन से प्राप्त होने वाली धनराशि रू0 5.00 लाख से 10 खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन।
2- तहसील स्तर पर समिति के गठन में सहयोग हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया।
3- स्टेडियम में क्रिकेट एवं लानटेनिस अंशकालिक प्रशिक्षकों की तैनाती किये जाने की स्वीकृति ।
4- जिम हाल में 04 ट्रेडमिलों की मरम्मत, जिम में अभ्यास हेतु 01 से 25 किलो ग्राम तक के डम्बल्स सैट क्रय किया जाना, जिम की मशीनों की नियमित साफ-सफाई हेतु 01 वैक्यूम क्लीनर क्रय किया जाना, जिम मशीनों के रखरखाव हेतु 300 मीटर स्टील तार क्रय किया जाना, जिम के आर०ओ० की मरम्मत एवं आर०ओ० की मोटर लगाया जाना। उपरोक्त कार्यों को कराये जाने की सर्वसम्मति से सहमति होने पर क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुएं बैठक समाप्ति की घोषणा की।