आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये हैं कि पुरानी मंडी मेट्रो स्टेशन के पास बारिश के दौरान होने वाले जलभराव को रोकने के लिए तत्काल उचित प्रबंध किये जाएं। यहां पर सड़क के धंसने से बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या रहती है। नगर आयुक्त ने शुक्रवार को ताजगंज क्षे़त्र का निरीक्षण कर क्षे़त्र की सफाई व्यवस्था को परखा।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सभासद ने नगरआयुक्त से श्यामलाल मार्ग पर वहां पर क्षतिग्रस्त यूरिनल को ठीक कराने की मांग तो नगर आयुक्त ने निर्माण विभााग के अधिकारियों को वहां पर नया यूरिनल बनाने के निर्देश दिये। पीएसी रोड पर सड़कों के गड्ढों को भरवाने के लिए उन्होंने अभियंता निर्माण को निर्देशित किया। पुरानी मंडी के पास ही सड़क पर कबाड़ी द्वारा रखे गये सामान पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त कर एसएफआई योगेंन्द्र कुमार को तत्काल सामान हटवाये जाने के निर्देश दिये। मुगल पुलिया के नीचे चोक पाइपों को खुलवाने के साथ उन्होंने नाले की सफाई कराने के निर्देश वबाक के अधिकारियों को दिये। मुगल पुलिया के निकट ही मेट्रो लाइन के पाइप का ढक्कन न होने से बरसात का पानी सड़क पर गिर रहा था इस पर नगर आयुक्त ने मेट्रो प्रशासन को लेटर लिखकर समस्या के समाधान कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ अधिशासी अभियंता आर के सिंह, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, क्षेत्रीय सभासद सुधीर राठौर आदि भी उपस्थित थे।