ताजनगरी में इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर के लिये उपनिदेशक कौशल कुमार द्वारा किये गये प्रयासों को सराहा

State's उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश स्थानीय समाचार

फाइल फोटोः आगरा में उपनिदेशक उद्यान कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना और लाखन सिंह बघेल से आगरा में बनने वाले इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर के संबंध में बातचीत करते डीडी कौशल कुमार ।

एल एस बघेल, आगरा, 3 फरवरी। ताजनगरी आगरा में इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर जल्द शुरू होगा। इसकी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं। निर्माण कारर्य भी जल्द शुरू होंगे। यह घोषणा उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने यहां जेपी होटल में आयोजित इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट में की गयी। इस घोषणा के बाद वहां मौजूद किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी। इनसे पहले यूपीएल इंडिया कंपनी के नॉर्थ इंडिया हेड  ब्रजेश सिंह ने कृषि सुरक्षा, आलू उत्पादन को बढ़ाने हेतु नई तकनीकी से परिचय कराया। उन्होंने भरे मंच से ताजनगरी में अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र के लिये तत्कालीन उपनिदेशक कौशल कुमार द्वारा किये गये प्रयासों  की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में श्री कौशल कुमार आगरा से लखनऊ स्थानांतरित हो गये हैं।  ज्ञातव्य है कि पेरू के इस इंटरनेशनल सेंटर के लिये अन्य कई शहर भी तैयार थे। लेकिन केंद्र सरकार को तथ्यात्मक ढंग से बताया गया कि आगरा और आसपास का क्षेत्र आलू उत्पादन के महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यह सेंटर बनने से आगरा और आसपास के आलू किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।
वास्तव में तत्कालीन उपनिदेशक उद्यान आगरा कौशल कुमार नीरज द्वारा पेरू के इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर के लिये भरसक प्रयास किये गये थे।  अपने आगरा कार्यकाल के दौरान वे लगातार इस दिशा में प्रयास करते रहे। इसके लिये वे प्रदेश स्तर पर जहां कृषि उप्तादन आयुक्त से लगातार पत्राचार कराते रहे। वहीं तत्कालीन केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से नई दिल्ली जाकर कई बार मिले। आगरा के तत्कालीन जिलाधिकारी के स्तर से भी पत्राचार कराया। इस संवाददाता से बातचीत में कई बार उन्होंने जिक्र भी किया था कि ताजनगरी को एक बहुत बड़ा तोहफा देकर जाऊंगा। वह आज सच साबित हो गया। इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर की आज की इस इंटरनेशनल मीट में मुक्त कंठ से  उनकी सराहना की गयी। जिससे श्री कौशल कुमार के समर्थक प्रसन्न नजर आये। वास्तव में यह सही है कि किसी भी अधिकारी या राजनेता के द्वारा इस तरह के सराहनीय प्रयास किये जाते हैं तो उनको हमेशा याद किया जाता है। हालांकि श्री कौशल कुमार के समय में ही इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट पिछले साल शुरू की गयी थी। तीन फरवरी 24 को इसको दूसरी बार आगरा में ही आयोजित किया गया है। वर्ल्ड इकनोमिक फोरम के सहयोग से आयोजित द्वितायी बायर-सेलर प्रदर्शनी में आगरा के जिलाधिकारी भानुचंद गोस्वामी, मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी के अलावा निदेशक उद्यान अतुल कुमार सिंह, निदेशक मंडी अंजनीकुमार सिंह तथा अंजनी कुमार श्रीवास्तव एमडी यूपी स्टेट हार्टिकल्चर कापरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *