आगरा.16 मई। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक संगल ने अवगत कराया है कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुक्रम के क्रम मे मा0 अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा द्वारा संचालित मध्यस्थता केन्द्र व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के कार्यालय में सृजित तृतीय श्रेणी कर्मचारी (लिपिक कनिष्ठ) संविदा के 02 पदों पर शासनादेश के अनुसार मासिक परिश्रामिक 10730/-रूपये पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के समय समय पर जारी दिशा-निर्देशो के अनुसार नियुक्ति की जानी है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक अभ्यर्थीगण से आवेदन आमंत्रित किये है। इच्छुक अभ्यर्थीगण अधिक जानकारी व नियत आवेदन प्रारूप हेतु जनपद न्यायालय, आगरा की वेबसाइट www.dcourts.gov.in अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के नोटिस बोर्ड पर देख सकते हैं।
मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि आवेदक अपना आवेदन नियत प्रारूप पर सुस्पष्ट लेख मे भर कर आवश्यक प्रपत्रो की स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा, मे दिनांक 15.05.2024 से 22.05.2024 को अपरान्ह 01ः30 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत कर सकते है।