प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के आवेदन मांगे

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 30 मई। सहायक निदेशक मत्स्य ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट योजना और मत्स्य पालक कल्याण कोष हेतु विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभा से जनसामान्य को लाभ पहुंचाने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries-up.gov.in 30.05.2023 से खोला जा रहा है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि  15.06.2023 है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि योजना के अन्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन उक्त विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मत्स्य उद्यमी किसी भी असुविधा / जानकारी के लिए कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, आगरा कमरा नं0-12, तृतीय तल में विकास भवन, संजय पैलेस, आगरा में आकर या फोन नं0- 9839306650 एवं 8572038250 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *