18 सितम्बर तक किसी भी कार्य दिवस में फौजदारी के पदों हेतु न्याय सहायक-2, जिलाधिकारी कार्यालय आगरा को करा सकते हैं उपलब्ध
अधिक जानकारी के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के न्याय सहायक पटल पर करें सम्पर्क
आगरा-03.09.2025/अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) यमुनाधर चौहान ने अवगत कराया है कि विशेष सचिव, न्याय अनुभाग-3 (नियुक्तियाँ) उ०प्र० शासन, लखनऊ के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश के अनुपालन में विधि परामर्शी निर्देशिका के प्रस्तर-7.03 के अनुसार फौजदारी के शासकीय अधिवक्ताओं के रिक्त पदो के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र मय अभिलेख सहित दिनांक 18.9.2025 के सायंकाल 04ः00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में फौजदारी के पदों हेतु न्याय सहायक-2, जिलाधिकारी कार्यालय आगरा को उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि अधूरे तथ्यों तथा विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा और वे स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगें। पदों का विवरण यथा जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) आगरा 01 पद तथा सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) आगरा 04 पद है, उपरोक्त पदों हेतु आवश्यक जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय आगरा के न्याय सहायक पटल पर प्राप्त की जा सकती है।