युवक बिरादरी भारत की पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन ग्रान्ड होटल में हुआ
आगरा, 29 सितंबर। एक सुर एक ताल की लुभावनी प्रस्तुति के पश्चात देश की प्रख्यात सांस्कृतिक संस्था युवक बिरादरी भारत की पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन स्थानीय ग्रान्ड होटल में हुआ।
उद्घाटन सत्र में विचार प्रकट करते दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानन्द ने प्रसन्नता व्यक्त की कार्यशाला शहीद भक्त सिंह के जन्मदिन से आरंभ होकर महात्मा गांधी के जन्म दिवस के मध्य आयोजित की गई है। युवाओं को इन दोनों महान व्यक्तियों से प्रेरणा मिलेगी।
प्रसिद्ध पर्यावरणविद और वैज्ञानिक देवेन्द्र मेवाड़ी ने स्वच्छ वातावरण की महत्ता के विभिन्न पहलुओं को उल्लिखित किया । युवक बिरादरी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरूण डंग ने आगरा के साहित्य और साँस्कृतिक योगदान की चर्चा करते युवक बिरादरी के रिश्तों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गांधी दिवस को स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाने की युवाओं से अपील की।
रात्रि को आने वाले पर्वों को दृष्टिगत करते डांडिया का प्रशिक्षण भी दिया गया
कार्यक्रम में विभिन्न प्रान्तों के लगभग सौ सदस्य भाग ले रहे हैं।