आगरा, 13 जून। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम सभागार में शुक्रवार सुबह दस बजे से रक्तदान शिविर का अयोजन किया जाएगा। रक्तदान के लिए नगर निगम ने एसएन मेडीकल कॉलेज से अनुबंध किया है। डाक्टरों की टीम के निर्देशन में रक्तदान कराया जाएगा।
नगरायुक्त ने निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा जनसामान्य से अपील की है कि वे शिविर में पंजीकरण करा कर इस महादान में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा काई दान नहीं होता हैे। वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव वर्मा ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार होता है। दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। खून में आयारन की अधिक मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रक्तदान से आयरन की अतिरिक्त मात्रा भी नियंत्रित हो जाती है। इस लिए हर सख्श को रक्तदान करते रहना चाहिए।