विशेष सफाई अभियान चलाकर खाली प्लॉटों में गंदगी न करने की अपील

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बुधवार को शहर के चारों जोन में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य मार्ग, पार्क, खाली प्लाट और मैदानों की सफाई की गयी। अभियान में 147 कर्मचारियों और 26 ट्रैक्टरों को कूड़ा उठान के लिए लगाया गया था। इसके अलावा चार टेंपू और एक टिपर को भी इसके लिए उपयोग में लाया गया। खाली पड़े प्लॉटों में कचरा न फैंकने और मंदिरों पर होने वाले भंडारे आदि में प्लास्टिक के गिलासों का उपयोग न करने की भी अपील इस दौरान लोगों से की गई।
नगर की सफाई व्यवस्था को चौकस रखने के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल पूरी तरह से मुस्तेेैद हैं। उनके निर्देश पर जहां एक ओर रोजाना अधिकारियों के द्वारा अलग अलग वार्डों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को परखा जा रहा है वहीं चारों जोन में विशेष अभियान चलाकर क्षेत्रीय एसएफआई और सीएसएफआई के द्वारा सफाई कराई जा रही है। बुधवार को एत्माद्दौला पार्क, बिजलीघर चौराहा,टेढी बगिया, बेलनगंज कृष्णा कालोनी, मोतीगंज कचहरी घाट,धांधूपुरा मार्ग ताजगंज,कैलाष मंदिर,तोरा मार्ग,लोहामंडी रोड, अर्जुन नगर ,पीएसी रोड चमरौली में खाली पड़े प्लाट, गुड़हाई मंडी और कलाल खेरिया मोड़ पर सफाई की गयी। अभियान के दौरान एकत्रित कूड़े को निस्तारण केद्र को भेजा गया। कैलाश मंदिर के आसपास भंडारा करने वालों के द्वारा प्रयोग किये गये प्लास्टिक के गिलासों से होने वाले नुकसान से वहां के दुकानदारों को अवगत कराया गया। दुकानदारों और मंदिर प्रबंधन के लोगों से अपील की गई कि वे भंडारा आदि के दौरान प्रयोग किये जाने वाले प्लास्टिक के गिलास आदि का प्रयोग न होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *