आगरा, 29 सितंबर। माध्यमिक विद्यालय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के कबड्डी मैदान पर किया गया। 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष बालक वर्ग में कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग़ किया ।जिसमें दो वर्गों में दान कुंवरि इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा और एक वर्ग में जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद विजेता बना। माध्यमिक विद्यालयों की बालक कबड्डी प्रतियोगिता के अंतर्गत आज लगभग 15 मैच खेले गए। जिसमें 14 वर्ष बालक में दानकुवरी इंटर कॉलेज आवल खेड़ा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल विद्यालय मिढ़ाकुर को 27 =6 से हराकर खिताब जीता
जबकि 17 वर्ष बालक में दान कुंवर ने राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज को 26 =16 से हराकर खिताब जीता ।
19 वर्ष बालक में जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद ने राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज को रोमांचक मुकाबले में 40= 36 से हराकर खिताब जीता ।
निश्चित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर थी अतिरिक्त समय में जनता इंटर कॉलेज चार अंको से विजयी रहा। इन मैचों के निर्णायक विनोद चौधरी जादू, विक्रम सिंह ,करण और देव थे। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण जनपद क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, हरपाल सिंह, सौरभ सिंह, पंकज कश्यप, रविप्रकाश केपी सिंह ,श्वेता चारग़ ,लता चौहान, गोविंद सिंह, दीपांशु ,ज्ञानेंद्र यादव, डॉ अरुण कुमार यादव, मो अहमद, दिलीप शर्मा उपेंद्र आदि उपस्थित थे।
