
आगरा। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार उत्तराखंड के हरिद्वार शहर के प्रेम नगर आश्रम के इंडोर हॉल में सम्पन्न हुई 42वीं ऑफिसियल एवं 39वीं ऑफिसियल (फाइट) सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा के 2 खिलाड़ियो अनुष्का यादव,माधव गौतम ने 2 स्वर्ण पदक जीतकर हैरतअंगेज़ प्रदर्शन किया जबकि अर्जुन चौधरी ने कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया ।
1.आगरा की अनुष्का यादव ने उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करते हुए जूनियर बालिका अंडर 55 किलो ग्राम भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए -क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड की खिलाड़ी को 2-1 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में झारखंड की खिलाड़ी को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में बिहार की खिलाड़ी को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर आगरा उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया ।
2.आगरा के ही माधव गौतम ने सब- जूनियर बालक अंडर 23 किलो ग्राम भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए
-पहली फाइट में बिहार के खिलाड़ी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया । -क्वार्टर फाइनल में पंजाब के खिलाड़ी को 2-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में पुदुचेरी के खिलाड़ी को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल में आसाम के खिलाड़ी को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर आगरा उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया ।
3.आगरा के ही अर्जुन चौधरी ने जूनियर बालक अंडर 59 किलो ग्राम भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।
अनुष्का यादव,माधव गौतम के स्वर्ण पदक जीतने एवं अर्जुन चौधरी के कांस्य पदक जीतने पर ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा,सचिव एवं इंटरनेशनल मास्टर पंकज शर्मा,सी ई ओ संगीता शर्मा, हुकुम सिंह व महिमा शर्मा सहित समस्त साथी खिलाड़ियों ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं । ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सचिव पंकज शर्मा के अनुसार शीघ्र ही ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा उपरोक्त विजेता खिलाड़ियों के सम्मान हेतु कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करेगा ।