जगदीशपुरा के विवादित पूर्व थानेदार के खिलाफ एक और शिकायत

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 12 जनवरी। थाना जगदीशपूरा के तत्कालीन प्रभारी जितेंद्र कुमार पर एक और आरोप लगा है। एक युवक ने गुरुवार को डीसीपी सिटी कार्यालय में शिकायत की। उसने बताया कि उसके साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। मुकदमा भी दर्ज हुआ था, लेकिन इंस्पेक्टर ने किसी नेता के कहने पर मुकदमे से डकैती की धारा को हटा दिया। डीसीपी सिटी ने इस मामले जांच की जांच के आदेश दिए हैं।
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के नीलगिरी अलबतिया रोड सिंधी कॉलोनी निवासी शुभम शिवहरे पुत्र गोपाल दास ने बताया कि विगत एक सितंबर को थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में उसके साथ क्षेत्र के अपराधी सनी कबाड़िया, जिसके ऊपर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और चार अज्ञात लोगों ने उसके साथ लूट की घटना का अंजाम दिया था। इसके बाद थाना जगदीशपुरा में सनी कबाड़िया और उसके चार साथियों के खिलाफ डकैती और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

पीड़ित शुभम ने आरोप लगाया कि विवेचना के दौरान थाना पुलिस ने डकैती की धारा को हटा दिया। शुभम ने इसके लिए तत्कालीन थाना प्रभारी जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार द्वारा किसी सपा नेता के माध्यम से मोटी रकम ली गई। इस मामले में अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया।पीड़ित ने बताया कि मामले की शिकायत उसने डीसीपी सिटी से की है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है। डीसीपी सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि मुकदमे से धारा किस आधार पर हटाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *