आगरा, 28 सितंबर। विश्व विख्यात संगीत की देवी, स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के अवतरण दिवस पर सुरमयी संगीत संध्या आयोजित कर उन्हे याद किया गयाl “सुरमयी संगीत संस्था” द्वारा स्थानीय मनीराम पैलेस में एक संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रख्यात विद्यालय की गायन एवं नृत्य निर्देशिका, मुख्य अतिथि श्रीमती विदुषी सिंह ने मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर किया । वीणापाणी मां सरस्वती की वंदना निकिता सिंह ने प्रस्तुत की ।
शहर के नामचीन चिकित्सक, शिक्षाविद द्वारा स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के गीत गाकर समां बांध दिया जिसे सुनकर श्रोतागण झूम उठे । कार्यक्रम की संयोजिका और “सुरमई संगीत ग्रुप” की संचालिका निकिता सिंह ने बताया कि आज लता जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में गीतकारों ने उन्हें याद कर संगीत सन्ध्या को और भी बेहतरीन बना दिया है ।संस्था का उद्देश्य नवोदित गीतकार को उचित मंच प्रदान करना है । इस अवसर पर डॉ संजीव बोहरा, डॉ आशीष, डॉ चंद्रा, रुचि, जगविंदर ,रवि अग्रवाल, सुनील गोयल प्रवीण अग्रवाल, पवन शर्मा, दीपक कुमार के साथ-साथ के कार्यक्रम की संयोजक निकिता सिंह, मनोज वर्मा और पार्थ सिंह ने भी अपनी प्रस्तुतिया प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजन सचिव मनोज वर्मा व पार्थ सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश नागर ने किया ।