मै0 निखिल होम एसोसिएट की कुर्कशुदा अचल सम्पत्ति से होगी धनराशि 23 करोड़ की वसूली

Press Release उत्तर प्रदेश
भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण लखनऊ रेरा से प्राप्त वसूली प्रमाण पत्रों में अचल सम्पत्ति की शासकीय हित में नीलामी 23 सितम्बर को
आगरा.11/09/2024/ नीलाम अधिकारी/तहसीलदार (सदर) अविचल प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी  के निर्देशन में राजस्व वसूली के अन्तर्गत उ0प्र0 भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण लखनऊ (यू0पी0 रेरा) के बकायेदार मै0 निखिल होम एसोसिएट द्वारा शैलेन्द्र अग्रवाल पुत्र स्व0 किशन लाल अग्रवाल निवासी 33/23 कोठी नं0 18 किशन नगर बल्केश्वर आगरा व मॉ मंशा देवी सहकारी आवास समिति लि0 द्वारा शैलेन्द्र अग्रवाल पुत्र स्व0 ओम प्रकाश अग्रवाल निवासी बी-13 निर्भय नगर गैलाना रोड़ आगरा के विरूद्ध 39 वसूली प्रमाण पत्र प्राप्त हुये थे, जिनकी बकाया धनराशि दिनांक 30.09.2024 तक मय ब्याज के धनराशि 23,06,30,563 रू0 है। बाकीदार बिल्डर द्वारा बकाया धनराशि का भुगतान न किये जाने के कारण बाकीदार बिल्डर की अचल सम्पत्ति मै0 निखिल होम एसोसिएट, पता- निखिल पार्क रॉयल खसरा सं0 209-210, चमरौली 125 फीट ताजनगरी द्वितीय फेस, शमशाबाद रोड़, आगरा को दिनांक 05.07.2023 को कुर्क कर लिया गया है। कुर्कशुदा अचल सम्पत्ति में से टावर ए पूर्ण रूप से नीलाम किये जाने हेतु दिनांक 30.09.2024 नियत है। पी0डब्ल्यू0डी0 आगरा से प्राप्त आख्या के आधार पर टावर ए की मूल्यांकन राशि 1864.76 लाख रूपये है।
नीलाम अधिकारी/तहसीलदार (सदर) ने आग्रह किया है कि उ0प्र0 भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण लखन0 (यू0पी0 रेरा) से प्राप्त वसूली प्रमाण पत्रों में बकायेदार बिल्डर मै0 निखिल होम एसोसिएट द्वारा शैलेन्द्र अग्रवाल पुत्र स्व0 किशन लाल अग्रवाल निवासी 33/23 कोठी नं0 18 किशन नगर बल्केवर आगरा व मॉ मंशा देवी सहकारी आवास समिति लि0 द्वारा शैलेन्द्र अग्रवाल पुत्र स्व0 ओम प्रकाश अग्रवाल निवासी बी-13 निर्भय नगर गैलाना रोड़ आगरा द्वारा बकाया धनराशि मु0 23,06,30,563/रू0 (दिनांक 30.09.2024 तक व्याज सहित) की वसूली हेतु कुर्कशुदा अचल सम्पत्ति मै0 निखिल होम एसोसिएट पता निखिल पार्क रॉयल खसरा सं0 209-210 चमरौली 125 फीट ताजनगरी द्वितीय फेस शमशाबाद रोड़ आगरा के नीलामी की शुरूआत ब्लाक/टावर ए को किये जाने हेतु दिनांक 30.09.2024 नियत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *