आगरा, 21 मई। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी खेल जिनका आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है । इनकी हाकी स्पर्धा के तकनीकी अधिकारी के रूप मै आगरा के अमिताभ गौतम (हाकी इण्डिया आफीशियल )प्रतिभाग करेंगे । श्री गौतम इससे पूर्व राष्ट्रीय हाकी स्पर्धाऔ मे भी आफीशियल के रुप मे प्रतिभाग करते रहे हैं । आगरा मास्टर हाकी सचिव के मनोनयन पर आगरा के पूर्व हाकी खिलाडि़यो शैलेश सिह ,डा, एस एम एस तोमर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डा०बोहरा डा.संजय नारायण, गोपाल भगत अमरजीत सिह, राजीव सोई,धर्मेन्द्र बघेल, वीरेन्दर सिह सहित अन्य सण्डे हाकी मेम्बरो ने बधाई व खुशी जताई है ।हाकी स्पर्धा 26 मई से 1 जून तक स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में आयोजित होगी।