आंबेडकर विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम 24 फरवरी को कुरुक्षेत्र रवाना होगी

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार हरियाणा

आगरा, 23 फरवरी। डॉ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं  खेलकूद निदेशक डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना की सूचना अनुसार आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कीठम आगरा में आज डॉ. बी.आर. आंबेडकर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के सात दिवसीय शिविर का समापन मुख्य अतिथि आनंद कुमार (डिप्टी डायरेक्टर) समाज कल्याण, विभाग द्वारा किया गया l  शिविर में डॉ. बी.आर. आंबेडकर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का चयन किया गया जो निम्न प्रकार है :

  1. मयंक तिवारी (कप्तान) आगरा कॉलेज, आगरा
  2. शांतनु श्रीवास्तव (उपकप्तान) (कृष्णा कॉलेज, बमरौली कटारा)
  3. उमेश (बी0एस0ए0 कॉलेज)
  4. जयवीर (के0आर0 कॉलेज)
  5. सोनू (छलेसर कैंपस)
  6. शुभम शर्मा (आर0बी0एस0 कॉलेज)
  7. गुलशन चाहर (महाराणा प्रताप कॉलेज)
  8. आर्यन रावत (आगरा कॉलेज, आगरा)
  9. अमन दास पटेल (कृष्णा कॉलेज बमरोली कटारा)
  10. फैयाज यूनिस (एस0आर0ए0एम0पी0)
  11. ज्ञानेंद्र (के0आर0 कॉलेज)
  12. मयंक शर्मा (आर0बी0एस0 कॉलेज)
  13. सतीश ठाकुर (सी0 इंपैक्ट कॉलेज)
  14. शाहरुख (कृष्णा कॉलेज बमरोली कटारा)
  15. अनुपम (छलेसर कैंपस)
  16. राजशेखर (आगरा कॉलेज, आगरा)

दिनांक 23/02/2023 को प्रातः11:00 बजे डॉ0 बी0आर0 आंबेडकर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग में अपने समस्त प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी व् दो पासपोर्ट साइज़ फोटो लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है l चयनित खिलाड़ियों को कॉलेज निदेशक डॉ. पी.के. सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. के. एन. हुसैन, डॉ. जयदीप शर्मा, डॉ. आनंद टाइटलर, डॉ. मनीष शुक्ला, सर्वेश भटनागर रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी (चयनकर्ता के रूप में सहयोग प्रदान किया l) इस अवसर पर मनीष गुप्ता, रीनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा, डॉ0 विशेष राजपूत, डॉ. भावना अग्रे, कपिल जैन आदि उपस्थित रहे l उक्त चयनित टीम दिनांक 24/02/2023 को उत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता हेतु कुरुक्षेत्र वि0वि0 के लिए प्रस्थान करेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *