आगरा, 7 मार्च। ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत ऐप्स यूनिवर्सिटी जयपुर में ऑल इंडिया कोर्फबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले मैच मे अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने संत गहिरा विश्वविद्यालय को 4 – 3 से पराजित किया। मैच में हरीश सारस्वत ने 3 गोल व हिमांशु ने एक गोल कर टीम को जीत दिलाई।
टीम में इशिका, सौम्या मिश्रा, मानवी, प्रिंस, अंजली, आशीष, रोशनी, सपना, पवन, नेहा, निशा, सूर्य प्रताप ने अच्छा प्रदर्शन किया।
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा व खेल के निदेशक डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना, प्रोफेसर जयदीप शर्मा व टीम मैनेजर डॉ ख्वाजा निशात हुसैन ने टीम का प्रोत्साहन करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। अंबेडकर विश्वविद्यालय अपना अगला मैच 8 मार्च को पोर्णिमा यूनिवर्सिटी से खेलेगी।