आगरा, 9 जनवरी। सिंधी समाज के शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा सदर तहसील चौराहे पर लगी है। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से इस चौराहे का नाम शहीद हेमू कालानी चौराहा रखने का आग्रह किया है।
सुबह नगर निगम पहुंचे सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी और जय पुरसनानी ने बताया कि कई वर्षो से शहीद बलिदानी महान क्रांतिकारी हेमू कालीन की प्रतिमा तहसील चौराहे पर लगी हुई है और इस चौराहे के नाम को अमर शहीद बलिदानी महान क्रांति कारी हेमू कालीन कें नाम करनें की मांग की गयीं हैं। शहीद हेमू कालीन युवा क्रांतिकारी थे। भारत की आजादी के लिये उन्होंने बलिदान दिया था। ऐसे क्रांतिवीर अमर शहीद बलिदानी कीं जहां प्रतिमा स्थापित हैं वहां कैसे अन्य की प्रतिमा स्थापित की जा सकती है और इस चौराहे का नाम भी इस महान क्रांतिकारी शहीद हेमू कालानी चौराहे से जाना जायें। प्रतिनिधि मंडल की मांग को सुनकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि उक्त स्थान से न तो हेमू प्रतिमा की प्रतिमा को हटाया जाएगा और ना ही अन्य किसी की प्रतिमा को लगाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में परमानंद आतवानी, घनश्याम दास देवनानी, उमेश पेरवानी और मीडिया प्रभारी किशोर बुधरानी आदि मौजूद रहे।