आगरा.22.03.2024.शासन द्वारा 31.03.2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के संबंध में ,कोषागारों में विल प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 25 मार्च, 2024 निर्धारित की गयी थी। दिनांक 24 एवं 25 मार्च, 2024 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बिल प्राप्ति का कार्य प्रभावित है । अतः, इस संबंध में दिशा निर्देश दिये हैं कि समस्त कोषागार दिनांक 23 मार्च, 2024 को सायं 7:00 बजे तक खुले रहेंगे तथा उक्त तिथि व समय तक बिल संबंधी कार्य संपादित करेंगे ।
उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि वित्तीय वर्ष । समाप्ति पर शासकीय कार्य सुगमता पूर्वक सम्पादित हो सके ।
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर शासकीय कार्य सुगमता पूर्वक सम्पादित हो सकें इस हेतु पूर्व में 25 मार्च तक सभी बिल कोषागारों में जमा करने के निर्देश दिए गए थे। चूंकि 24 और 25 को छुट्टियां हैं, इसलिए 23 यानी कल बिल स्वीकार करने का आखिरी दिन होगा। अंतिम समय की कार्य अधिकता को समायोजित करने के लिए कोषागारों को कल शाम 7 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है। सभी डीडीओ/विभागाध्यक्षों को अपने विभाग से संबंधित सभी बिलों को कोषागार में कल दिनांक 23 मार्च, 2024 को सायं 7:00 बजे तक जमा कराने को निर्देशित किया गया है।