—– लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे और महिलाओं के लिए पैड वेंडिंग मशीन
—-सुरक्षा और स्वच्छता पर दिया जा रहा है विशेष बल
आगरा। स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, आगरा नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों को स्मार्ट टॉयलेट में परिवर्तित करने जा रहा है। इस योजना पर कार्य भी शुरू हो चुका है। इसका उद्देश्य आगरा के नागरिकों को स्वच्छ और सुलभ सुविधाएं प्रदान करना है।
—-81 शौचालयों को स्मार्ट टॉयलेट में बदला जाएगा-
वर्तमान में नगर निगम के पास कुल 81 शौचालय हैं, जिनमें से 25 सामुदायिक शौचालय और 56 सार्वजनिक शौचालय हैं। इन सभी शौचालयों को स्मार्ट टॉयलेट में बदलने का कार्य प्रगति पर है। यह प्रयास नागरिकों को आधुनिक और स्वच्छ शौचालय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत, केंद्र सरकार के आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय के द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करते हुए इन शौचालयों को उन्नत किया जा रहा है।
—–स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान—-
इन शौचालयों को स्मार्ट सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिनमें नियमित सफाई, स्वचालित फ्लश सिस्टम, सेंसर आधारित पानी की सुविधा, अच्छी वेंटिलेशन, सीसीटीवी कैमरे, पैड बेंडिंग मशीन, इंसिसनेटर, हैंड ड्रायर,महिलाओं के लिए और दिव्यांगजनों के लिए अलग सुविधाएं, और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा।
—-जनता की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास—-
नगर निगम यह सुनिश्चित कर रहा है कि शहर के नागरिक इन शौचालयों का उपयोग करें और उन्हें स्वच्छ रखें। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को स्मार्ट शौचालयों के महत्व और उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा सके।
वर्जन ——-
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस पहल पर जोर देते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य है कि आगरा के सभी सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय न केवल स्वच्छ और सुलभ हों, बल्कि वे नागरिकों के लिए स्मार्ट और सुरक्षित भी हों। यह कदम स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में आगरा की रैंकिंग को सुधारने के साथ-साथ शहरवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगा।”
—–आगरा के नागरिकों के लिए फायदे—
इस पहल के बाद, आगरा के नागरिकों को न केवल आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यह परियोजना शहर की स्वच्छता में भी योगदान देगी। इससे शौचालयों का उपयोग बढ़ेगा, खुले में शौच की प्रवृत्ति में कमी आएगी, और शहर की स्वच्छता का स्तर ऊंचा होगा।
—–आगरा को स्मार्ट बनाने की दिशा में कदम—–
आगरा नगर निगम की यह पहल शहर को स्वच्छ, आधुनिक और सस्टेनेबल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह परियोजना आगरा को स्मार्ट सिटी के दृष्टिकोण के करीब लाने के साथ-साथ नागरिकों के जीवन को सुगम और सुरक्षित बनाने का काम करेगी।