–ताजंगज में ट्रांसफर स्टेशन पर गंदगी मिलने पर स्वच्छता कारपोरेशन पर पैनाल्टी लगाने के निर्देश
–गंदगी पाये जाने पर एसएफआई ताजगंज से तलब किया स्पष्टीकरण
–जलाल बुखारी पर नाले में गंदगी रोकने को चेंबर लगाने के निर्देश
आगरा, 25 जून। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने ताजमहल के आसपास स्थित सभी शौचालयों में सीवर व पानी के कनेक्शन करने के निर्देश दिये हैं। मानसून में जलभराव के मद्देनजर आज वे ताजगंज क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले थे। शौचालयों में गंदगी पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
शमसाबाद रोड से बसई फतेहाबाद रोड में मिलने वाले सौ फुटा रोड का निरीक्षण करते हुए वहां टूटे हुए डिवायडरों को ठीक कराने, सड़कों के गड्ढों को भरने और खाली पड़े प्लाटों में पड़ी गंदगी को साफ कराने के निर्देश देते हुए क्षेत्रीय एसएफआई राघवेंद्र से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। उन्होंने सब्जी मंडी के निकट शौचालय निर्माण के आदेश अधिकारियों को दिये। उन्होंने शंकर ग्रीन के निकट नाले को भी देखा। राजपुर रोड पर डबल पेट्रोल पंप के निकट स्थित क्षतिग्रस्त शौचालय को ध्वस्त करने के भी निर्देश दिये। नगरायुक्त ने चमरौली से फतेहाबाद रोड में मिलने वाले डेढ सौ फुटा रोड के किनारे बने नाले की सफाई व्यवस्था को भी देखा। जलाल बुखारी के निकट नाले में गंदगी पाये जाने पर उन्होंने वहां पर लोहे का चेंबर बनाने और कूड़े के निस्तारण के लिए बायोरेमीडियेशन करने को कहा। आकाशवाणी के निकट बने कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन पर गंदगी मिलने पर उन्हांेने नाराजगी जताई तथा इसे संचालित करने वाली संस्था स्वच्छता कारपोरेशन पर पैनाल्टी लगाने के आदेश दिये।
हलवाई बगीची में निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण कर उन्होंने ठेकेदार को काम में तेजी लाने की चेतावनी देते हुए तय समय में निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। नाले में गंदगी पाये जाने पर उन्होंने एसएफआई रमेश चंद सैनी को डांट लगाते हुए सफाई व्यवस्था को ठीक रखने और मदिया कटरा से भावना क्लार्क तक ग्रीन बेल्ट की रोजाना सफाई कराने को निर्देश दिया। उन्होंने सेक्टर चार आवास विकास कालोनी में चल रहे डिवायडरों के निर्माण को भी देखा।
इस दौरान उनके साथ सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता आर के सिंह,जेडएसओ ताजगंज महेश वर्मा, सहायक अभियंता दीपांकर, सहायक अभियंता सोमेश कुमार आदि रहे।