छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम की सभी बाधाएं होगी दूर, दिसंबर 2025 तक होगा लोकार्पण, आगरा को मिलेगी सौगात- प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह

Press Release उत्तर प्रदेश

मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा प्रभारी मंत्री जनपद आगरा जयवीर सिंह  की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न

मथुरा-वृंदावन,आगरा, फिरोजाबाद व इटावा के पंचनदा को मिलाकर पर्यटन सर्किट हेतु कार्य योजना की जा रही तैयार, पर्यटन उद्योग का होगा चहुमुखी विकास- प्रभारी मंत्री

आगरा.06.01.2025.आज  मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह  के जनपद आगमन पर सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रभारी मंत्री महोदय,छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने  छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि उक्त भवन, नवीन प्री-कास्ट तकनीकी पर निर्मित किया जा रहा था लेकिन निर्माणाधीन भवन में कुछ क्रैक आजाने पर कार्य अवरुद्ध हो गया। संग्रहालय की वर्तमान कार्य प्रगति की रिपोर्ट तलब की। जिसमें बताया गया कि पूर्व निर्माण एजेंसी टाटा कंसल्टेंसी द्वारा आर्बिटेशन हेतु अपील की गई है उक्त एजेंसी से उच्च स्तर पर वार्ता की गई है जल्द ही समाधान हो जाएगा तथा उक्त हेतु पुनरीक्षित आगणन रु० 19884.12 लाख का स्वीकृति के सम्बन्ध में मुख्यालय लखनऊ प्रेषित किया गया है। विशेष सचिव पर्यटन उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा कार्यवाही प्रगति पर है।उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय की सभी बाधा जल्द दूर कर,पुनरीक्षित आगणन के प्रस्ताव को शासन स्तर से स्वीकृति कराई जाएगी तथा उन्होंने निर्देशित किया कि युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ करा दिसंबर 2025 तक आगरा को एक नई उपलब्धि मिलेगी जिससे पर्यटन तथा पर्यटन उद्योग को गति मिलेगी। उन्होंने परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।
नवीन सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। विगत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या तथा उक्त की एक प्रति जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए जाने की जानकारी तलब की। जिसमें बताया गया कि विगत बैठक में दिए सभी निर्देशों का अनुपालन हो गया है।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा निराश्रित गौवंश की समस्या को संज्ञान में लाया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 10 नवीन बृहद गौ संरक्षण केंद्रों के निर्माण के प्रस्ताव स्वीकृति मिल गई थी जिसमें निर्माण कार्य प्रगति पर है, मा. प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा जल्द निर्माण पूर्ण कर निराश्रित गौवंश का संरक्षण करने के निर्देश दिए।
छावनी विधानसभा में सरकारी जमीन पर डूडा से लाभार्थी को आवास आवंटित करने की जांच हेतु दिए निर्देश की अनुपालन आख्या तलब की, जिसमें बताया गया कि जांच में आवास सरकारी भूमि पर होना पाया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए तथा सभी काशीराम आवास योजना में अपात्रों से आवासों को खाली कराने तथा वास्तविक पात्र लाभार्थियों को आवंटन कर आगामी बैठक में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अमृत सरोवर योजना की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि जनपद में 180 अमृत सरोवर में से 179 पूर्ण हैं 01 अमृत सरोवर पर कार्य अंतिम चरण में है मा. मंत्री महोदय ने 15 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत भवनों के पूर्ण होने पर भी उनके संचालन न होने की समस्या से अवगत कराया गया मा. प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा ऐसे सभी पंचायत भवनों को जो पूर्ण हैं चिह्नित कर उनका लोकार्पण कराने तथा संचालन के डीपीआरओ को कड़े निर्देश दिए। बैठक में प्राथमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों की जगह नवीन भवन बनाए जाने के प्रकरण पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 में 13, वर्ष- 2023 में 03 तथा वर्ष 2024 में 09 नवीन भवन की शासन द्वारा स्वीकृति मिली तथा जनपद में 136 जर्जर भवनों को चिह्नित कर सूची प्रेषित की गई है स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य पूर्ण किया जाएगा।
बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा की गई जनप्रतिनिधियों द्वारा टॉरेंट व डीवीवीएनएल द्वारा कम बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने तथा बड़े बकायेदारों के साथ शिथिलता बरतने, एक घर में 02 कनेक्शन होने पर उनमें एक पर विद्युत बिल बकाया होने पर दोनों के कनेक्शन काटने के प्रकरण को रखा, साथ ही स्थानीय विद्युत संविदाकर्मियों के कार्य क्षेत्र बदलने की बात रखी, मा. मंत्री महोदय ने जिलाधिकारी को सभी संविदा कर्मियों के फीडर बदलने को निर्देशित किया गया। टॉरेंट तथा डीवीवीएनएल से कनेक्शन काटने के अभियान को तत्काल रोक कर जनप्रतिनिधियों, उपभोक्ताओं तथा टॉरेंट व डीवीवीएनएल के साथ बृहद स्तर पर कैंप आयोजित कर सभी प्रकरणों का समाधान करने को निर्देशित किया तथा लगने वाले कैंपों का प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। बैठक में एमडी डीवीवीएनएल द्वारा महत्वपूर्ण बैठकों में उपस्थित न होने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई।
बैठक में आगरा पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टरों की समय से अनुपलब्धता न होने, बाह में नव निर्मित पोस्टमार्टम तथा नवीन एक्सरे मशीन की खरीद के बाद भी सुचारू संचालन न होने के प्रकरण पर उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आगरा पोस्टमार्टम हाउस पर साप्ताहिक डॉक्टरों का पैनल बना कर शिफ्टवार ड्यूटी लगाने तथा कल तक बाह में एक्सरे मशीन व पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टरों तथा स्वीपर नियुक्त कर संचालित करने तथा तदसंबंधी रिपोर्ट प्रेषित करने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा फौजदारी मुकदमों में डॉक्टरों द्वारा गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाकर देने की शिकायत पर मा. मंत्री महोदय द्वारा शिकायत मिलने पर री-मैडिकल कराने तथा रिपोर्ट में विभिन्नता मिलने पर संबंधित के विरुद्ध गलत रिपोर्ट लगाने हेतु न्यायहित में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जल निगम की ग्रामीण तथा शहरी विभाग की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने हेतु सड़क, रास्तों को संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा तोड़ दिया गया है लेकिन उचित, गुणवत्तापूर्ण मरम्मत, रीस्टोर का कार्य नहीं किया जा रहा है मा. मंत्री महोदय ने संबंधित को कड़ी फटकार लगाई तथा बताया कि कार्यादेश में री-स्टोर का कार्य भी शामिल है, मा. मंत्री महोदय ने जिन गांवों में कार्य चल रहा है, जहां सड़क री-स्टोर का कार्य पूर्ण हो गया है तथा जहां अपूर्ण है की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने तथा गुणवत्तापूर्ण मानक में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि आगरा में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के प्रवास हेतु शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा है जिसमें मथुरा-वृंदावन, आगरा, इटावा का पंचानंदा को मिलाकर पर्यटन सर्किट हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है संबंधित मंत्रालय से अनुमति मिलने के उपरान्त यमुना नदी में क्रूज या स्टीम के माध्यम से एडवेंचर्स जल मार्ग मथुरा वृंदावन से आगरा, बटेश्वर होते हुए पचनदा तक, जहां पांच नदियों का संगम हुआ है, विकसित किया जाएगा।
इसके अलावा ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में रपड़ी और बटेश्वर को विकसित किया जा रहा है। प्रदेश और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विभाग द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।
बैठक में मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ,सांसद फतेहपुर सीकरी  राजकुमार चाहर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, विधायक  छोटेलाल वर्मा ,चौ. बाबूलाल , रानी पक्षालिका सिंह , डॉ जीएस धर्मेश ,  भगवान सिंह कुशवाह , एमएलसी विजय शिवहरे , पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़,जिलाधिकारी  अरविंद मल्लप्पा बंगारी , मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी, सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *