25 नवंबर को साधु टी. एल. वासवानी जयंती पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय नो मीट डे
आगरा। शहर में मंगलवार, 25 नवंबर को मीट का पूरा कारोबार बंद रहेगा। साधु टी. एल. वासवानी की जयंती को अंतरराष्ट्रीय नो मीट डे के रूप में मनाए जाने के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी आदेश के तहत स्लॉटर हाउस, मीट मार्केट, मीट की दुकानों सहित मांस से संबंधित सभी प्रकार का कारोबार इस दिन प्रतिबंधित रहेगा।
डॉ. सिंह के अनुसार यह निर्देश प्रत्येक वर्ष की तरह पशु संरक्षण और अहिंसा के संदेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमों के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम की टीमों को आदेशों के पालन के लिए पूरी तरह सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने मीट कारोबारियों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे शासनादेश का सम्मान करते हुए सहयोग प्रदान करें। निगम प्रशासन ने शहर के सभी क्षेत्रों में निरीक्षण की योजना भी बनाई है, ताकि किसी भी स्तर पर नियमों की अवहेलना न हो।
