आगरा में ‘उल्लास’ अधिकारी क्लब में ऑल इंडिया ऑन-स्पॉट निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा, 15 सितंबर। आज दिनाँक 15-09-2024 को महिला कल्याण संगठन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के आगरा में ‘उल्लास’ अधिकारी क्लब में ऑल इंडिया ऑन-स्पॉट निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रितु अग्रवाल , सचिव श्रीमती अदिति मित्तल तथा महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्याओ द्वारा किया गया Iनिबंध प्रतियोगिता का आयोजन अराजपत्रित रेलकर्मियों के बच्चों के मध्य किया गया जिनको तीन अलग-अलग समूहों ग्रुप-I (6 से 9 वर्ष आयु), ग्रुप-II (9 से 12 वर्ष) तथा ग्रुप-III (12 से 15 वर्ष) में विभाजित करके प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया I इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बालक-बालिकाओं के मध्य लेखन क्षमता का विकास करना है। इस प्रतियोगिता को आयोजित करते समय प्रतियोगिता की गोपिनियता का विशेष ध्यान रखा गया । इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में  हर्ष कुमार कर्मचारी हित निरीक्षक तथा श्री मुकेश कुमार मुख्य कर्मचारी हित निरीक्षक ने अपना योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *