आगरा.12.01.2024/जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है कि दिनांकः 22 जनवरी 2024 एवं 26 जनवरी 2024 (गणतंत्र दिवस) को जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप एवं भांग के थोक एवं फुटकर बिकी के अनुज्ञापनों, बार अनुज्ञापनों व अन्य सभी प्रकार के आबकारी अनुज्ञापनों को बन्द रहेंगी। दिनांकः 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मन्दिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी, जिसके लिये दिनांकः 22 जनवरी 2024 को सभी मदिरा दुकानों को बन्द रखने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 के अधीन नियमावलियों एवं अनुज्ञापन में निहित शर्तों में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत 26 जनवरी 2024 (गणतंत्र दिवस) को शराब की दुकाने बन्द रहेंगी। उक्त बन्दी के लिये अनुज्ञापी को कोई प्रतिकर देय नहीं होगा।