सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन 18 जून को

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 16 जून।परशुराम विप्र जागृति मंच द्वारा समाज हित को ध्यान में रखते हुए 18 जून को सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन राजेश्वर मंदिर के समीप शिव वाटिका राजपुर चुंगी पर किया जा रहा है। इसी संदर्भ में एक पत्रकार वार्ता जिला कार्यालय सिकंदरा पर आयोजित की गई । जिसमें संगठन अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की ओर से यह प्रथम सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तराखंड ,हरियाणा ,दिल्ली ,उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 250 से ज्यादा ब्राह्मण युवक-युवतियों ने उत्साह के साथ अपने आप को पंजीकृत कराया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  दिनेश कुमार शर्मा रजिस्टार जनरल हाई कोर्ट आजीवन जज लोक अदालत चेयरमैन एटा रिटायर्ड जिला जज रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता  के सी शर्मा द्वारा की जाएगी ।परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए संगठन की ओर से अनेक ब्राह्मण संगठनों के संस्थापक अध्यक्ष पदाधिकारियों की एक समिति बनाई गई है जो परिचय सम्मेलन को व्यवस्थित रखते हुए परिचय सम्मेलन का सफल संचालन करेगी। जिनमें मुख्य रुप से युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के संरक्षक ब्राह्मण संगठनों के जनक पूर्व सूबेदार मेजर एम एल उपाध्याय (संस्थापक अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा) कैलाश चंद समाधिया (संस्थापक अध्यक्ष भगवान परशुराम शोभायात्रा धनौली ओमप्रकाश पाराशर (संरक्षक क्षेत्रीय ब्राह्मण परिषद ब्रज प्रांत) को रखा गया है। निर्णायक समिति में  राजेश शर्मा अध्यक्ष  दिलीप भारद्वाज महामंत्री जुगल किशोर शर्मा कोऑर्डिनेटर (नगर की प्रख्यात भगवान परशुराम शोभायात्रा) अजय तिवारी (संस्थापक अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा भारत) मधुसूदन शर्मा (संस्थापक अध्यक्ष भारतीय सप्त ऋषि सेवा संगठन) श्री कैलाश नाथ मिश्रा (अध्यक्ष ब्राह्मण परिषद राजपुर चुंगी) सह संयोजककमल शर्मा (संस्थापक अध्यक्ष ब्राह्मण सद्भावना सेवा सेवा समिति) मनोज शर्मा (महामंत्री परशुराम चौक सेवा समिति)  नीरज रावत (जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय विप्र एकता मंच)  सौरभ पाठक (नगर अध्यक्ष ब्राह्मण यूथ ब्रिगेड) है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मंच पर संरक्षक समिति निर्णायक समिति मुख्य अतिथि परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे अतिथि रहेंगे सामने की दीर्घा में आमंत्रण पर दिए गए अतिथि विशिष्ट अतिथि पार्षद गण वृद्धजन रहेंगे द्वितीय दीर्घा में परिचय सम्मेलन में आए हुए अभिभावक युवक-युवतियों रहेंगे।
उपाध्यक्ष विकास शर्मा सचिव लक्ष्मी कांत शर्मा कोषाध्यक्ष कमलेंद्र शर्मा प्रशासनिक विधि प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ० एम सी शर्मा एड० ने संयुक्त रूप से बताया है की परिचय सम्मेलन में संगठन ने हाल ही में नगर में हुए चुनाव जीत कर आए हुए समस्त ब्राह्मण पार्षदों को भी आमंत्रित किया है जिनका सम्मान संगठन की ओर से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दिया जाएगा। महासचिव संजय शर्मा सचिव ललित नारायण शर्मा जिला अध्यक्ष शशि लवानिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन में आने वाले समस्त पंजीकृतियो को प्रातः 9:30 आयोजन स्थल पर उपस्थित होना होगा जिससे उन्हें पंजीकृत संख्या रजिस्ट्रेशन नंबर मिलान के साथ दिया जा सके तथा परिचय सम्मेलन अपने अनुसार समय पर प्रारंभ हो सके परिचय सम्मेलन में केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा जिन्हें संगठन ने आमंत्रण पत्र दिया होगा अथवा जिन के पास संगठन द्वारा पंजीकृत नंबर होगा उसके अलावा सभी का प्रवेश निषेध रहेगा से यह निर्णय व्यर्थ की भीड़ एकत्र ना इसलिए लिया गया है। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा कार्यालय प्रभारी शीतल चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष रानू रावत महानगर अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) कन्हैया शर्मा सह संयोजक अमन पाठक मोहन उपाध्याय दीपक शर्मा संजय रावत हर्ष शर्मा हर्ष दत्त शर्मा रविकांत शर्मा राजीव शर्मा अतुल तिवारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *