ताजमहल पर अलर्ट, सघन चेकिंग के बाद दिया जा रहा पर्यटकों को प्रवेश

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 31 अक्टूबर। केरल में विगत रविवार को हुए बम धमाके के बाद आगरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। पुलिस को हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। यलो जोन से लेकर रेड जोन तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सघन चेकिंग के बाद ही ताजमहल में आने वाले पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है।
केरल के कोच्चि में एक कंवेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान रविवार 29 अक्टूबर को जबरदस्त धमाका हुआ था। उस दौरान प्रार्थना के लिए दो हजार से ज्यादा लोग जुटे हुए थे। धमाकों में दो लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे।

केरल में धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है। सभी सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं और टीमें पिछले कुछ दिनों में मिले इनपुट की जांच में जुट गई हैं।एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि केरल ब्लास्ट के बाद अलर्ट जारी किया गया है। चेकिंग अभियान चल रहा है। यलो जोन पर चार क्यूआरटी फोर्स बढ़ाई गई है। ताजमहल पर हर आने जाने वाले पर्यटक की तलाशी ली जा रही है। उसके बाद ही उनको प्रवेश दिया जा रहा है। क्यूआरटी लगातार हर बैरियर पर चेकिंग कर रही है। ताज की सुरक्षा में लगी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *