
आगरा। 38 वर्षों की सेवा पूर्ण कर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन आकाशवाणी आगरा से 31अक्टूबर 2025 को लेखाकार प्रदीप कुमार सेवानिवृत हुए। जिनको धूमधाम से बैंडबाजों के साथ विदाई दी गयी। लंबी सेवा अवधि के दौरान देश भर में विस्तारित आकाशवाणी एवं दूरदर्शन नेटवर्क के विभिन्न केंद्रों पर कार्यरत रहे। प्रदीप कुमार मूलतः गोरखपुर के निवासी हैं , कार्यक्रम में उनके परिवार जन ने भी हिस्सा लिया।
विदाई समारोह की अध्यक्षता बतौर केंद्राध्यक्ष आर पी सिंह, कार्यक्रम अधिकारी बृजेंद्र नारायण सिंह , वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हेम पराशर, प्रशासनिक अधिकारी सुनीता जगिया ने की। आकाशवाणी परिवार ने सुखद भविष्य की मंगल कामना के साथ विदाई दी। समारोह में कार्यक्रम ,अभियांत्रिकी एवं प्रशासनिक अनुभाग के सभी अधिकारी एवं कार्मिक सम्मिलित हुए ।
उपस्थित लोगों में भूतपूर्व अधिकारी/ कर्मचारी एवं वर्तमान में कार्यरत अधिकारी सहायक अभियंता – बृजेंद्र श्रीवास्तव (से०नि०)कुलदीप गुप्ता, अशोक धवन (लेखाधिकारी), रविशंकर लेखाकार, पं. मोहित श्रीवास्तव सितारवादक, विशाल, शिवमोहन और शरद श्रीवास्तव, अभियांत्रिकी सहायक प्रवेंद्र यादव, सतेंद्र शर्मा, अवधेश कुमार,मोहन बिहारी, सतीश चंद्र गर्ग,राकेश सिंह,आकाश कुमार,देव सिंह,राजेश यादव, मदन कुमार ,अजय मोहन यादव , राधेश्याम गोयल (वरिष्ठ लिपिक), मुकेश कुमार अग्रवाल(वरिष्ठ लिपिक), देवी प्रसाद तिवारी , शिव राम, देव सिंह, गौरी आदि रहे। विदाई समारोह की जानकारी राजीव यादव ( अभियांत्रिकी सहायक) ने साझा की।
