37 वीं राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा की ऐश्वर्या प्रभा राज ने कांस्य पदक जीतकर ज़िले का नाम रोशन किया

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा, 3 दिसंबर। ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा के सचिव पंकज शर्मा,की सूचनानुसार उत्तराखण्ड प्रदेश के देहरादून शहर में खेलों इंडिया,स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में 1 से 3 दिसंबर तक खेली जा रही 37 वीं ऑफिसियल सब जूनियर,6वीं कैडेट राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जोकि बालक एवं बालिका वर्ग के सब-जूनियर एवं कैडेट, फाइट एवं पूमसे स्पर्धा में खेली जा रही है । इसमें आगरा ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया ।
आगरा ताइक्वांडो की खिलाड़ी ऐश्वर्या प्रभा राज ने कैडेट अंडर-59 किलो ग्राम भर वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। क्वार्टर फाइनल में ऐश्वर्या ने महाराष्ट्र की खिलाड़ी आयुषी योगेश को 2-0 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। सेमीफ़ाइनल में उड़ीसा की खिलाड़ी बोम्मली जाह्नवी से 2-1 से संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। ऐश्वर्या प्रभा सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज की कक्षा-9 की उदीयमान छात्रा एवं खिलाड़ी हैं।
कालिन्दी विहार,टेडी बगिया निवासी पिता श्री हंस राज शिक्षक, माँ श्रीमती सुमन भी शिक्षिका हैं।
आगरा ज़िला ताइक्वांडो के अन्य खिलाड़ी जिसमें प्रिंस दिवाकर व आद्या शर्मा क्वार्टर फाइनल तक पहुँचने में सफल रहे। टीम के साथ खेल अधिकारी पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा,ताइक्वांडो प्रशिक्षका नीतू सिंह,प्रदीप गौड़ व उदय शर्मा गए हुए हैं। अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा,सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर लीना ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *