आगरा, 11 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से उन्नत और बेहतर जीवनशैली अपनाने की दिशा में वायु सेना स्टेशन आगरा के वायुयोद्धाओं, उनके परिवारों, विद्यार्थियों एवं संसाधनों का सदुपयोग करते हुए समीप के गाँव बल्हेरा को गोद लिया गया। विगत 5 जुलाई को बल्हेरा गांव के जूनियर हाईस्कूल में ग्रामवासियों एवं वायु सेना प्राधिकारियों के साथ एक मेलजोल कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसके अंतर्गत एक स्वच्छता अभियान चलाकर गांव के तालाब एवं सड़कों से कचरा निस्तारण किया गया। गाँव के विद्यालय में एक स्वाथ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ ग्रामवासियों की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जाँचें की गई एवं उन्हें मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया।
ग्रामवासियों एवं स्कूल स्टाफ द्वारा विद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करके वायु सेना कार्मिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ग्राम प्रधान, ग्राम सरपंच एवं विद्यालय प्राधिकार द्वारा उनकी समस्याएं जैसे कि सड़कों पर गड्ढे एवं जलभराव, विद्यालय की बाउन्ड्री वॉल का टूटी होना एवं सुरक्षा संबंधी विषयों पर चिन्ता व्यक्त की गई। वायु अफसर कमांडिंग ने ग्राम प्रधान से बातचीत की तथा विद्यार्थियों को वायु सेना स्टेशन में भ्रमण हेतु आमंत्रित किया। इसके अतिरिक्त वायु सेना स्टेशन आगरा द्वारा पुस्तकें, पत्रिकाएं, खेलकूद तथा अन्य उपयोगी सामान एवं विद्यार्थियों को चॉकलेट आदि उपहार स्वरूप प्रदान की गई।
विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित कार्यक्रम मिशन लाइफ का संदेश दिया गया एवं उन्हें पर्यावरण सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन के गम्भीर परिणामों के विषय में अवगत कराया गया। बिजली, जल, भोजन संरक्षण, कचरा निस्तारण, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना एवं ई-कचरा कम करने के विषय में विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को जागरूक कराया गया।