आगरा, 15 अगस्त। आजादी के अमृत काल में 15 अगस्त को वायु सेना स्टेशन आगरा के वायु अफसर कमांडिंग एयर कमोडोर सतीश कुमार गुप्ता वी.एम अजीतनगर बाजार कमेटी द्वारा आयोजित ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर हुए आयोजन की प्रशंसा भी की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का बाजार कमेटी के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश यादव ने उनकी अगवानी की। उन्होंने कहा बहुत ही सुंदर फीलिंग आयी। गिनीज बुक में आप लोग नाम दर्ज कराने जा रहे हैं। इसके लिए मैं शुभकानाएं देता हूं। अमृत काल नये मुकाम तक नई पीढ़ी तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि आसपास स्वच्छता को मेंटेन करें। हम लोग अपने भाईयों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते रहे हैं। लेकिन बाहर के लोगों में भी जज्बा कम नहीं है। इसलिये वायुसेना अपनी परिधि के बाहर भी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उनके साथ वायुसेना के अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।
सेल्फी प्वाइंट के समारोह के पश्चात उन्होंने खाल खलऊआ गाँव में अमृत सरोवर का कायाकल्प एवं ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात उन्होंने गांव में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस गांव में स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से हमारे द्वारा तालाब का कायाकल्प किया गया है। जिससे कि लोग पानी बचाने के बारे में कुछ सीख सकें। मेरी माटी मेरा देश के तहत कई जगह से माटी इकट्ठी कर पौधारोपण किया है। हर घर तिरंगा के तहत एयरफोर्स स्टेशन के सभी आवासों में तिरंगे झंडे फहराये हैं। आजादी का अमृत काल में आम नागरिकों का भी बहुत योगदान है। हमें आजाद भारत सशक्त भारत बनाना है। वायु सेना देश की शान है। हम किसी से कम नहीं हैं। जल को संजोकर अगली पीढ़ी के लिए रखना है। अपने देश को हमें विश्व में टाप स्थान दिलाना है।