आगरा , 22 जून। ‘स्टैग ग्लोबल’ द्वारा संचालित 37वीं जूनियर स्टेट ‘यूपी कप’ टेबल टेनिस चैंपियनशिप एकलव्य इंडोर स्टेडियम, आगरा में आयोजित की जा रही है। यह टूर्नामेंट आगरा जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा यू.पी. टेबल टेनिस एसोसिएशन के निर्देशन में आयोजित किया गया है। दूसरे दिन के परिणाम निम्नलिखित हैं:
परिणामः जूनियर गर्ल्स (अंडर 17): (तृतीय राउंड): सुहानी महाजन (ग़ाज़ियाबाद) ने अंकिशा मिश्रा (आगरा) को 11-5, 11-5, 11-5 से हराया। त्रिशा (गौतम बुद्ध नगर) ने सौम्या चंद्रा (लखनऊ) को 8-11, 11-9, 12-10, 11-8 से हराया। यशिका तिवारी (ग़ाज़ियाबाद )ने सुविज्ञा कुशवाह (कानपुर) को 11-6, 11-3, 11-4 से हराया, अनोखी केसरी (वाराणसी ) ने श्रेया अग्रवाल (आगरा) को 7-11, 11-6, 11-6, 11-9 से , वान्या बंसल (आगरा) ने अवनीत कौर (ग़ाज़ियाबाद) को 11-5, 11-2, 11-3 से हराया। सारा ढींगरा (गौतम बुद्ध नगर) ने एशना अग्रवाल (लखनऊ) को 11-5, 11-4, 8-11, 12-10 से हराया। सुहानी अग्रवाल (आगरा) ने शालिनी देवी (प्रयागराज) को 11-8, 7-11, 11-3, 11-6 से हराया, अनिका गुप्ता (ग़ाज़ियाबाद) ने अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) को हराया। जूनियर बालक (अंडर 17) :(तृतीय राउंड) : वीर बाल्मीकि (लखनऊ) ने वंश सिंह (आगरा) को 11-5, 11-5, 11-5 से हराया, वेद यादव (आगरा) ने मनित भट्ट (जीबीएन) को 16-14, 6-11, 11-6, 11-8 से हराया, केशव खंडेलवाल (आगरा) ने लक्ष्य कुमार (लखनऊ) को 5-11, 11-5, 11-9, 11-3 से हराया, आरव राठी (ग़ाज़ियाबाद) ने अमन मारवानी (आगरा) को 11-8, 11-8, 11-6 से हराया, सिद्धांश जैन (गौतम बुद्ध नगर) ने ऋषभ विश्वकर्मा (आगरा) को 11-4, 11-13, 11-7, 11-5 से हराया, रितेश कुमार (फ़िरोज़ाबाद) ने प्रदुम्न अग्रवाल (आगरा) को 11-4 से हराया 11-4, 11-6, अनयराज वर्मा (इटावा ) ने शिविन शर्बॉय ( आगरा) को 11-1, 11-9, 11-3, अथर्व श्रीवास्तव (प्रयागराज) ने यथार्थ मिश्रा (ग़ाज़ियाबाद) को 11-6, 14-12, 11-6, आयुष बग्गा (लखनऊ) ने अर्नव थापा (ग़ाज़ियाबाद) को 11-5, 11-8, 11-7, आशुतोष गुप्ता (कानपुर ) ने मोहम्मद ओमान को 11-3, 17-15, 8-11, 11-2, दक्ष खंडेलवाल (कानपुर) ) ने आदित्य सिंह ( अलीगढ़ ) को 11-8, 8-11, 9-11, 14-12, 11-8 से हराया, प्रवर पांडे (ग़ाज़ियाबाद) ने आशुतोष तिवारी ( रेणुकूट) को 11-4, 11-4, 11-5 से हराया, आर्यन कुमार (प्रयागराज) ने अर्नव रावत (गाजियाबाद) को 11-7, 11-8, 11-8 से हराया, युवान पांडे (गौतम बुद्ध नगर) ने शुभ गुप्ता (फ़िरोज़ाबाद) को 11-6, 13-11, 11-7 से हराया, विख्यात कत्याल (मुरादाबाद) ने सौभाग्य यादव (लखनऊ) को 11-1, 11-3, 11-3 से हराया, अर्नव पंवार (ग़ाज़ियाबाद) ने सौर्य को हराया बंसल (आगरा) 11-3, 11-6, 11-0. होप्स बॉयज़ (अंडर 11): फाइनल: लक्ष्य कुमार (लखनऊ) ने विक्रम दुबे (ग़ाज़ियाबाद) को 11-9, 11-6, 11-5 से हराया, तीसरे और चौथे स्थान के लिए: नितेश कुमार (आगरा) ने अनघ सुंदरियाल (ग़ाज़ियाबाद) को 11-8, 6-11, 11-4, 11-9 से हराया, सेमीफाइनल: लक्ष्य कुमार (लखनऊ) ने अनघ सौदरियाल (ग़ाज़ियाबाद) को 11-5, 11-8, 11-3 से हराया, विक्रम दुबे (ग़ाज़ियाबाद) ने नितेश कुमार (आगरा) को 11-9, 11-5, 11-8 से हराया। फाइनल मुकाबले और समापन समारोह 23 जून को होगा।