आगरा की तीन बेटियाँ राष्ट्रीय खेलो इंडिया हेतु चयनित

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 28 सितंबर। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचनानुसार विगत  19 से 22 सितंबर 2024 तक गुजरात राज्य के बड़ोदरा जिले में संपन्न हुई द्वितीय अस्मिता महिला ताइक्वांडो लीग (खेलो इंडिया) फेस – 1 में आगरा की तीन बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए एक रजत व दो काँस्य पदक पर कब्जा किया । पदक प्राप्तकर्ता खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग की रिद्धिमा सिंह ने अंडर – 59 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, तो वहीं वरिष्ठ महिला वर्ग में आरती शर्मा व दुर्गेश ने अंडर – 73 किलो भार वर्ग में अपने-अपने प्रतिद्वंदियों पर अपनी किको का जादू चलाते हुए काँस्य पदक पर अपना कब्ज़ा किया ।
सचिव देवेंद्र सिंह ने यह भी जानकारी दी कि आगामी राष्ट्रीय खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग में उक्त तीनों बेटियों ने अपना चयन सुनिश्चित किया है । तथा आशा है कि जैसा उन्होंने अपना यह कारनामा विगत उक्त प्रतियोगिता में दिखाया है वैसा ही कारनामा आगामी राष्ट्रीय खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग में पुनः हम लोगों को देखने को मिलेगा ।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा के अध्यक्ष व जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, नेहरू एनक्लेव, आगरा के प्रबंध निदेशक विनोद बंसल, विशाल बंसल ने तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित कर शुभ आशीर्वाद दिया । वहीं वरिष्ठ प्रशिक्षक व खिलाड़ी संतोष कुशवाह, चंद्रशेखर ,रमन कुमार, नरेश कुमार, मोहिनी कुशवाह, मनोज सिंह, अनिल कुमार, संदीप कुमार, अरविंद कुमार, सौम्य रंजन, शुभम कुमार, आदि लोगों ने अपना हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *