कानपुर, 7 फरवरी। कानपुर में खेली जा रही प्रदेशीय सीनियर महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता में आगरा की टीम फाइनल में कड़े मुकाबले में लखनऊ के हाथों 55-50 अंकों से पराजित हो गयी। इस तरह आगरा स्टेडियम की टीम प्रतियोगिता में उपविजेता बनी। ताजनगरी की बालिकाओं ने खिताबी मुकाबले में वैसे अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन जीत से थोड़ा ही दूर रह गयीं। लखनऊ की टीम ने खिताब जीता।
इससे पूर्व सेमीफाइनल में आगरा की टीम ने बनारस को 66-49 से पराजित किया। खेल निदेशालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता 4 से 7 फरवरी तक कानपुर में खेली गयी है। आगरा की टीम के कोच मनीष वर्मा हैं। आगरा स्टेडियम की टीम के टूर्नामेंट में उपविजेता बनने पर जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष सुधीर नारायण,सचिव हरीसिंह यादव, संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल, एसएस चौहान, जुनैद सलीम आदि ने बधाई दी है।
