आगरा, 19 फरवरी। फ्रेंड्स स्पोर्ट्स क्लब फ्लोर नवाशहर औण पंजाब में खेले गये 46 वें ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट में सुख जीवन स्पोर्ट्स हॉकी एकेडमी सेमीफाइनल मैच में औण की टीम से स्ट्रोक में 3-4 से हार गई ।वहीं थर्ड प्लेस के मैच में जालंधर क्लब की टीम को कशमकश भरे मुकाबले में 3-2 से हराया ।जिसमें अनुज कुमार, नवल किशोर ,मनीष प्रजापति ने टीम के लिए एक-एक गोल किए ।
इस तरह सुखजीवन स्पोर्ट्स हॉकी अकैडमी ने ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया । टीम में बहुत ही उत्साह है ।टीम कोच दिलीप शर्मा ने बताया कि सुखजीवन स्पोर्ट्स अकैडमी को टूर्नामेंट में 11000 का नकद पुरस्कार और एक स्मृति चिन्ह मिला ।टीम के सदस्य योगेश कुमार, दिलीप शर्मा ने बताया कि टीम के सदस्यों में योगेश थापा फुल बैक ,आयुष ,भारत ,नवीन क्षेत्री, दिव्यांशु शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, मनीष प्रजापति ,अभिषेक कुमार ,अभिषेक कुमार जूनियर, कुणाल सिंह, नवल किशोर, अनुज कुमार ,बीरबल, फरजान, शेखर के साथ ही गोलकीपर और कप्तान रिंकू चौधरी शामिल हैं। इस मौके पर सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष राजीव सोई ने खुशी जताई और एकेडमी के सचिव अमिताभ गौतम ने बहुत खुशी जताई है ।इस मौके पर अजय सिंह राजपूत , संजय नेहरू, के पी सिंह यादव, गनी भाई ,भरत ने टीम को बधाई दी। साथ ही आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।