आगरा, 4 जून। नैनीताल उत्तराखंड मैं आज़ सें आयोज़ित अख़िल भारतीय ट्रेड्सकप हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच आगराकी सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी व पीलीभीत टीम के बीच खेलागया। जिसकाउद्घाटन डीएम नैनीताल ने किया। आगरा टीमके दिलीप शर्मा ने दो गोल धर्मेंद्र बघेल ने एक गोल ,ख़लील ने एक अनुज ने एक व फ़रमान ने एक गोलकर सुखजीवन टीम को विजय दिलादी टीमके कोच अजय सिंह मैनेजर सूर्या प्रकाश वही राजीव सोई ,अमिताभ गौतम ,कर्मजीतमान ,सुनील सिंह ,मोहितकपूर, धीरज मदान ने जीत पर खुशी ज़ाहिर की।