32 साल का सूखा खत्म करेगी आगरा की सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी, अखिल भारतीय नेहरू हाकी टूर्नामेंट में खेलेगी

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान स्थानीय समाचार हरियाणा

1991 में एन सी वैदिक के खेलने के बाद पहली बार अखिल भारतीय स्कूली हाकी टूर्नामेट में खेलने का मौका मिला है ताजनगरी की टीम को

एल एस बघेल, आगरा, 21 सितंबर। नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में आगामी 26 अक्टूबर को अखिल भारतीय नेहरू हाकी टूर्नामेंट में खेलकर आगरा की सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी की टीम 32 का सूखा खत्म कर एक इतिहास रचेगी। इससे पहले वर्ष 1991 में एन सी वैदिक इंटर कालेज की हाकी टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसके बाद से आगरा की किसी टीम को इस प्रतिष्ठित स्कूली हाकी टूर्नामेेंट में खेलने का मौका नहीं मिला।
दरअसल राष्ट्रीय स्तर के इस स्कूली हाकी टूर्नामेंट में देश के सभी प्रदेशों की विजेता स्कूली टीम हिस्सा लेती है। इस बार की नेहरू हाकी  की विजेता झांसी की टीम है। वह इस अखिल भारतीय टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। लेकिन आगरा की सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी को पिछले दो सालों में किये गये श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर इस अखिल भारतीय नेहरू हाकी टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है। यह टूर्नामेंट  26 अक्टूबर से दो नवंबर तक दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में खेला जाएगा। जवाहरलाल नेहरू हाकी टूर्नामेंट सोसायटी द्वारा 21 अगस्त को सुखजीवन अकादमी के सचिव अमिताभ गौतम को भेजे पत्र में इस अखिल भारतीय टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने के लिए ताजनगरी की संभावित टीम एकलव्य स्टेडियम में गत 16 सितंबर से कठिन अभ्यास कर रही है। मुख्य कोच अजय राजपूत तथा सहायक कोच दिलीप शर्मा द्वारा चुने हुए 27 संभावित खिलाड़ियों को हाकी का प्रशिक्षण एस्टोटर्फ पर दिया जा रहा है। इनके साथ ही सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष राजीव सोई, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल, सचिव अमिताभ गौतम खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इन 27 में से अंडर-17 के 18 खिलाड़ियों को अकादमी द्वारा खेलने के लिये दिल्ली ले जाया जाएगा।

पहली बार यूपी की अकादमी को अभा टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला

सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी ऐसी पहली टीम बन गयी है, जिसको अखिल भारतीय स्कूली नेहरु हाकी टर्नामेंट में खेलने का मौका मिल रहा है। इससे पहले केवल प्रदेश की विजेता स्कूली टीम को ही अखिल भारतीय नेहरू हाकी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है।

इसी माह पुणे में अभा अंडर-16 हाकी टूर्नामेंट भी खेलेगी सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी की टीम

51 वें  अखिल भारतीय जूनियर नेहरू हाकी टूर्नामेंट के पहले  सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी की टीम इसी माह 29 सितंबर को अखिल भारतीय अंडर-16 हाकी टूर्नामेंट खेलने के लिये पुणे जाएगी। पिछले साल इसी टूर्नामेंट में आगरा की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। स्टील अथारिटी आफ इंडिया की सशक्त टीम को 3-3 की बराबरी पर रोका था। इसके अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में भी सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी की टीम श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी है। इसी प्रदर्शन के आधार पर अकादमी की टीम को अखिल भारतीय नेहरू हाकी मे प्रवेश मिला है। अकादमी के अध्यक्ष राजीव सोई, उपाध्यक्ष धर्मेैंद्र बघेल का कहना है कि अगर नेहरू हाकी में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा तो अगले सालों में भी हमारी अकादमी को स्वतः ही इस नेशनल टूर्नामेंट में  प्रवेश मिल जाएगा। इससे खिलाड़ियों को स्कूल लेबिल पर एक स्तरीय हाकी  टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा। जो कि उनके स्पोर्ट्स करियर के लिए बहुत जरूरी है।

सुखजीवन अकादमी ने हाकी शिविर प्रायोजित किया 

एकलव्य स्टेडियम में चल रहे स्कूली बच्चों के शिविर को सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा प्रायोजित किया गया है। खिलाड़ियों के आने-जाने , रहने और खाने के अलावा मैदान पर स्प्राउट्स , सेब, केले , अंडें , मक्खन आदि नाश्ते का इंतजाम भी अकादमी द्वारा किया गया है। इस टीम में आगरा के अलावा उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों के भी खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के संभावितों में  मनीष प्रजापति, दिव्यांशु शर्मा, शेखर धानुक ,रोहित कुशवाहा ,योगेश कश्यप , नीतीश यादव ,पियूष चंद्र, अमित कुमार, आकाश राजभर, कुणाल ,सुजीत सुमित , कुणाल ठाकुर, रिंकू चौधरी, अंकित पीपल, अभिषेक कुमार, मोहित शर्मा, इरफान, रियाज, दिनेश शर्मा ,फरमान, मोहम्मद इमरान, आयुष भट्ट ,पुनीत राजभर, नितिन अकबर, हुसैन अंश , फरजान हैं। शिविर के पश्चात 18 खिलाड़ियों को पहले पुणे और फिर दिल्ली खेलने के लिए ले जाया जाएगा।

32 साल पहले एनसी वैदिक इंटर कालेज की टीम खेली

लगभग 32 साल पहले वर्ष 1991 में एन सी वैदिक इंटर कालेज की टीम अखिल भारतीय नेहरू हाकी टूर्नामेंट में खेल चुकी है। उस समय एन सी वैदिक टीम के कोच चंद्र प्रकाश तिवारी थे। टीम के कप्तान सूर्य प्रकाश सिंह जलाल थे। अकादमी के अध्यक्ष राजीव सोई इस टीम के खिलाड़ी के तौर पर नेहरू हाकी टूर्नामेंट में वर्ष 1991 में  खेल चुके हैं। अब वे टीम के प्रायोजक बनकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय नेहरू स्कूली हाकी टूर्नामेंट में खेलने का आमंत्रण मिलने पर पूर्व क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान,  टेबिल टेनिस कोच जुनैद सलीम, रवि मेहता, हरदीप सिंह हीरा आदि ने बधाई दी है। साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उनका कहना है कि बच्चे शहर का नाम रोशन करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *