आगरा की सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी शान से पहुंची नेहरू हाकी के दूसरे राउंड में

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR पंजाब स्थानीय समाचार
सुखजीवन अकादमी के मैन आफ द मैच शिवम पटेल को पुरस्कार देते टूर्नामेंट के जनरल सेकेट्री एवं इंटरनेशनल अंपायर कुकी वालिया।

दिल्ली में पंजाब की टीम को 5-1 से  हराकर अखिल भारतीय स्कूली हाकी में लगातार तीसरी जीत दर्ज की  
नई दिल्ली,आगरा 26 अक्टूबर। ऑल इंडिया नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में आगरा की सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी ने पंजाब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स मोहाली के खिलाफ  5-1 से शानदार जीत दर्ज की ।आगरा की टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। आगरा के खिलाड़ियों ने पंजाब की रक्षा पंक्ति को भेदकर गोल दागे। सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के मैनेजर दिलीप शर्मा ने बताया कि पहले क्वार्टर में ही 2-0 गोल दागकर आगरा की टीम ने पंजाब के खिलाफ बढ़त बना ली थी। दूसरे और तीसरे हाफ में 1-2 गोल किए। चौथे हाफ में सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 1 गोल दागकर पंजाब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स मोहाली की रक्षा पंक्ति को तहस नहस कर दिया और इस मैच में 5-1 से जीत हासिल की। सुखजीवन स्पोर्ट्स के कोच अजय सिंह राजपूत ने बताया कि सुख जीवन स्पोर्ट्स अकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया । सुख जीवन स्पोर्ट्स अकेडमी के दिव्यांशु शर्मा ने 2, अंशु पांडे ने 1-शिवम पटेल ने 2 दागकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। शिवम पटेल के इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर मैच का मैन ऑफ़ द मैच घोषित किए गए ।सुख जीवन स्पोर्ट्स अकेडमी के चेयरमैन राजीव सोई ने बताया कि लगातार टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है । ऑल इंडिया नेहरू हॉकी प्रतियोगिता मैं अगला मैच जीत कर थर्ड राउंड प्रवेश करने की पूरी उम्मीद जतायी है ।सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों पर बधाई दी है।
इसे जीत पर खिलाड़ियों में एक तरह का उत्साह हैं । राष्ट्रीय स्कूली टूर्नामेंट में जीत पर आगरा में भी सभी हॉकी प्रेमियों में ज़बरदस्त उत्साह है। तमाम हाकी प्रेमियों ने  खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी  हैं। जिनमें अमरजीत सिंह , गोपाल भगत , भरत सिंह , अमिताभ गौतम , संजय नेहरू , के पी सिंह , धर्मेंद्र बघेल, मोहित कपूर , गिन्नी , शैलेश सिंह, आमीन उल्ला , परमजीत सिंह, धनेश राजपूत, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह यादव, सचिव राहुल पालीवाल, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा, सचिव पंकज शर्मा, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशान, सचिव प्रकाश कौशल, पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बीना लवानियां, चेयरमैन विनोद शीतलानी, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तलव, सचिव संजय दुबे , पूर्व क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान, जुनैद सलीम, रवि मेहता, हरदीप सिह हीरा आदि ने हर्ष प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *