सीतापुर (लखनऊ), 21 नवम्बर 2025: सीतापुर में 19 से 21 नवम्बर तक आयोजित कबड्डी सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में आगरा की सीनियर कबड्डी टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती चरणों में प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाते हुए लगातार जीत दर्ज की। आगरा के पूल में अमेठी हॉस्टल और गोरखपुर की टीमें शामिल थीं। दोनों ही टीमों को हराकर आगरा ने पूल विनर के रूप में क्वालीफाई किया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में आगरा ने लखनऊ को एकतरफा मुकाबले में 28–15 से पराजित किया, वहीं क्वार्टर फाइनल में टीम ने मुरादाबाद को 30–12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में आगरा का सामना वाराणसी से हुआ, जहाँ कड़े मुकाबले में टीम को 25–28 से करीबी हार मिली। मजबूत प्रदर्शन के बल पर टीम ने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान सुरक्षित किया।
टीम के खिलाड़ी- अश्वनी चौधरी, विनोद चौधरी, मोहित, अभिषेक, नितिन, रजत, कृष्णा, भानु, हरेंद्र, रवि, दिवाकर और आकाश शामिल रहे।
टीम के अभिषेक ने रेडर के रूप में पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए।
अधिकारियों का प्रोत्साहन- आगरा जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बंसल और सचिव शकील खान ने टीम को उनके शानदार खेल के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। टीम के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करने वालों में राजेश शर्मा, ऋषिपाल अवस्थी, मुदित पराशर, मनीष, संजय, मधु शर्मा
और स्टेडियम की कोच विजयलक्ष्मी शामिल रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
