आगरा की संघमित्रा गौतम का  प्रदेशीय बैडमिंटन अंडर-15 वर्ग में तिहरा प्रदर्शन

SPORTS उत्तर प्रदेश

नोएडा में आयोजित योनेक्स सनराइज कन्हैयालाल महादेवी अग्रवाल मेमोरियल सब जूनियर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

U-15 मिश्रित युगल एवं U-15 बालिका युगल में विजेता और U-15 बालिका एकल वर्ग में सेमीफाइनलिस्ट

आगरा। नोएडा में आयोजित योनेक्स सनराइज कन्हैयालाल महादेवी अग्रवाल मेमोरियल सब जूनियर (U- 15, U- 17) उत्तर प्रदेश बैडमिंटन प्रतियोगिता जो कि 17 जुलाई से 20 जुलाई तक संपन्न हुई थी, इस प्रतियोगिता में आगरा की संघमित्रा गौतम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए U-15 मिश्रित युगल एवं U-15 बालिका युगल में विजेता और U-15 बालिका एकल वर्ग में सेमीफाइनलिस्ट रही। संघमित्रा ने U-15 मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में अपने पार्टनर प्रखर जैन के साथ वंशपाल व जिया की जोड़ी को सीधे सेटो में 21-16, 21-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया। U-15 बालिका युगल वर्ग के फाइनल में अपने पार्टनर अग्रिमा सिंह के साथ संविका गुप्ता व अनुष्का सिंह की जोड़ी को भी 21-19, 21-06 से हराकर दोहरी सफलता हासिल की। इसके साथ ही U-15 बालिका एकल वर्ग में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।
संघमित्रा गौतम के इस तिहरे शानदार प्रदर्शन पर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने बधाई दी है। आगरा बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल एवं चेयरमैन विनोद सीतलानी ने इनके शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है।
संघमित्रा गौतम आगरा में एकलव्य स्टेडियम में कोच अनुज कपूर की देखरेख में प्रैक्टिस कर रही हैं। संघमित्रा गौतम की इस जीत पर उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत रंग ला रही है और अभी बहुत आगे तक जाना है। आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन के संरक्षक महेश नौटियाल, अध्यक्ष वीना लावानियाँ, संजय कालरा, कोच मयंक कपूर, नंदी रावत, डॉ. राकेश मिनोचा, कोच अनुभव सक्सेना ने संघमित्रा गौतम को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *