
आगरा, 12 दिसंबर। यू टी टी नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 केरल में जिम जॉर्ज इनडोर स्टेडियम वेल़ा यमबलम,त्रिवेंद्रम केरला में 5 से 12 दिसंबर तक खेली जा रही है। इसमें आगरा की पहल गुप्ता ने हॉप्स बालिका वर्ग (अंडर- 11) क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडिया के टॉप खिलाड़ियों को मात देते हुए अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहल गुप्ता (यू पी )का सेमीफाइनल मुकाबला असम की ईशानी से हुआ, जिसमें पहल गुप्ता कड़ा संघर्ष करते हुए 11-08,11-09,14-12 से मुकाबला हार गई जिसके कारण उन्हें , कान्स पदक पर संतोष करना पड़ा।
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव और टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की जॉइंट सेक्रेटरी डॉ.अलका शर्मा के निर्देशन में आगरा में टेबल टेनिस खेल जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर बुलंदी पर छू रहा है।उन्होंने बताया कि पहला गुप्ता बहुत ही मेहनती, खेल के प्रति लगन और उनका जुझारूपन के परिणाम स्वरूप ही आगरा शहर और उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
पहल गुप्ता स्टेग पैंथर अकैडमी , कमला नगर स्थित कोच सौरभ पोद्दार की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही है। सौरभ पोद्दार बहुत ही मेहनत और लगन के साथ खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं वह स्वयं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हैं। इससे पूर्व पहल गुप्ता जिला और राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है। पहल की इस उपलब्धि का श्रेय पहल ,कोच सौरभ पोद्दार और माता-पिता को जाता है , जिनकी मेहनत के परिणाम स्वरूप ही इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है । जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष प्रकाषेश कौशल, उपाध्यक्ष सजल गुप्ता, राजकुमार कपूर, वरिष्ठ कोच जुनैद सलीम, डॉ० मुकेश पाराशर, विजय सिंह, हिमांशु अग्रवाल, विशाल कनौजिया, मिहिर मुद्गल, हार्दिक पालीवाल, दीपक शर्मा, सुदर्शन प्रभाकर गौरव रावत विशाल सेहरा, आकाश कुमार आदि ने हर्ष जताया है बधाई दी हैं।
इससे पूर्व कैडेट बालिका वर्ग (अंडर -12 ) नेशनल में वर्तिका भारत ने कांस्य पदक जीता था ।