यूपी पुलिस में डीएसपी बनी आगरा की राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा, सीएम योगी ने दिए तीन करोड़ रुपये, जिले के चार अन्य खिलाड़ी भी सम्मानित

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
आगरा, 28 जनवरी। राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की महत्वपूर्ण सदस्य और जिले की निवासी दीप्ति शर्मा को यूपी पुलिस में डीएसपी पद मिला है। उसे एशियन कप में शानदार जीत पर तीन करोड़ की धनराशि भी मिली है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दीप्ति को विगत दिवस लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान दिया।
लखनऊ में शनिवार को हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दीप्ति को सम्मानित किया। दीप्ति के साथ उनके पिता श्रीभगवान शर्मा, दोनों भाई लवलेश शर्मा, प्रशांत शर्मा और भाभी नीलम शर्मा भी समारोह में शामिल हुए।

सम्मान ग्रहण करने के बाद दीप्ति ने मीडिया से कहा, “यह सम्मान अलग है क्योंकि यह मुझे अपने प्रदेश में मिला है। अपने ही प्रदेश में इतना बड़ा पद मिलना, यह मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी है। मैं चाहती हूं कि शहर की और क्रिकेटर आगे बढ़ें। जिस तरह मुझे मौका मिला है। वे भी अपने देश के लिए कुछ कर सकें।
दीप्ति ने पिछले साल चीन में हुए एशियन गेम्स में महिला क्रिकेटर स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया था। वर्ष 2023 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम के साथ रजत पदक जीता था।
सत्रह साल की उम्र में ही महिला क्रिकेट में अपनी जगह बना लेने वाली दीप्ति को माता-पिता, भाई और कोच और भाई सुमित शर्मा का आशीर्वाद है। दीप्ति अब फरवरी में होने वाले वूमेन प्रीमियर लीग की तैयारी में व्यस्त है। वह यूपी वॉरियर्स की वाइस कैप्टन है। दीप्ति का कहना है कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसके लिए अब दोगुनी मेहनत करूंगी।दीप्ति को हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया था। वर्ष 2019 के बाद पहली बार बोर्ड ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए। हैदराबाद में हुए इस समारोह में दीप्ति शर्मा को वर्ष 2023 के लिए महिला वर्ग में भारत के इंटरनेशनल क्रिकेटर आफ द ईयर चुना गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *