आगरा, 6 मार्च । वर्ष 2025-26 में आवासीय छात्रावास में प्रवेश हेतु 12 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में जिम्नास्टिक्स एवं 15 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में वालीबाल खेल की दिनांक 05 से 06 मार्च, 2025 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये गये। इस अवसर पर राहुल चोपड़ा, क्रीडाधिकारी फिरोजाबाद, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी , संदीप सिंह गुप्ता, क्रीड़ाधिकारी प्रयागराज, अखिल चौधरी उपक्रीडाधिकारी बागपत आदि उपस्थित रहे।
फ्लोर एक्सरसाइज , पोमेल हार्स, टेबल वाल्ट, पैरलर वार्स व होरिजेंटल वार्स में आगरा के मोहम्मद हासिब ने स्वर्ण पदकजीता। रोमन रिंग में मेरठ के आरव ने स्वर्ण जीता।