आगरा, 6 जनवरी। मध्य प्रदेश के बैतूल शहर में स्कूल गैम्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया के अर्न्तगत खेली गई 67वीं एस0जी0एफ0 आई0 (अण्डर 14,17 एवं 19 वर्ष) बालक एवं बालिका राष्ट्रीय स्कूल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में माध्यमिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश की ताइक्वान्डो टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए आगरा की मनीषा लोहानी ने बालिका वर्ग के अण्डर -19 वर्ष के (55-59) कि0ग्रा0 भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए अपना शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीतकर आगरा जिले का नाम रोशन किया।
मनीषा लोहानी को उत्तर प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीतने पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक,आगरा मण्डल,आर0पी0शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक,आगरा दिनेश कुमार, डॉ0 अनिल वशिष्ठ, डॉ. एस के सिंह,अर्न्तराष्ट्रीय ताइक्वान्डो कोच मास्टर पंकज शर्मा,अनिल कुमार,रीनेश मित्तल, पंकज कश्यप अनिल कुमार,संजय नेहरू, राजेश गुप्ता,सन्दीप परिहार,चौ.हरपाल,रवि प्रकाश,सौरभ सिंह,सौरभ गुप्ता व केपी सिह यादव आदि ने अपनी हार्दिक बधाई दी है।