
द्वितीय सिख एशियन गेम्स में करेंगे प्रतिभाग
आगरा। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा की सूचनानुसार नई दिल्ली (नजफगढ़) के कांत दर्शन पब्लिक स्कूल, नागली,सक्रवती के इंडोर हॉल में 20 एवं 21 दिसम्बर 2025 तक सिख फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा आयोजित की गई सातवीं राष्ट्रीय सिख गेम्स के अंतर्गत ताइक्वान्डो स्पर्धा में आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा एवं संतोष कुमार सिंह ने सीनियर वर्ग टीम पूमसे स्पर्धा में ताईगेयुक -7,तेबेक,जीते,चौन वोंग व हंसू का अपना शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया ।
उपरोक्त दोनों स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मास्टर पंकज शर्मा एवं संतोष कुमार सिंह फ़रवरी माह में दिल्ली में होने वाले द्वितीय सिख एशियन गेम्स में इंडिया की ओर से प्रतिभाग करेंगे । उल्लेखनीय है कि आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा ने प्रथम दिन पूमसे सीनियर व्यक्तिगत स्पर्धा में ताईगेयुक कोरियो, गुन गाँग,तेबेक,पिगवोंन व शिपजिन में अपना शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया था ।
