मथुरा में खेले गये सेमीफाइनल में गौतमबुद्ध नगर को दी शिकस्त, जावेद मैन ऑफ द मैच
आगरा, 9 फरवरी। * डॉ गौरहरी सिंघानिया T- 20 अंतर जिला वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 —25* के अंतर्गत आज 26 वीं यूपी वेटरंस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच में आगरा ने गौतम बुद्ध नगर को 42 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
आगरा और गौतम बुद्ध नगर के बीच मथुरा में सी ए ई स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आगरा के कप्तान अजय कदम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 195 रन बनाए । जिसमें जावेद ने 54 , हरवीर बंटी ने 45 तथा जयवीर ने 28 रनों का योगदान दिया। जवाब में गौतमबद्ध नगर की टीम केवल 153 रन पर आउट हो गई । जीबी नगर की तरफ से सर्वाधिक 75 रन अनूप नागर ने बनाए। आगरा वेटरंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कौशल शर्मा ने हैट्रिक सहित चार, बंटी हरवीर और जावेद ने तीन- तीन विकेट लिए । मेन ऑफ द मैच जावेद को घोषित किया गया ।
टीम की जीत पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा, संरक्षक नरेंद्र कुमार जेठा भाई, अनवर खान, देवेश जायसवाल, गिरजेश तिवारी, अंशु मित्तल, सुमित त्रेहान ने हर्ष व्यक्त किया।